Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के समर्थन में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने प्रचार किया! धीरेंद्र शास्त्री लक्ष्मीबाई नगर के गणेश उत्सव पार्क पहुंचे और वहां भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की धरती से लंबी यात्रा करने के बाद कन्या विवाह के लिए निमंत्रण बांट रहे हैं।

दुनिया बदलने से पहले खुद को बदलना होगा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कन्या विवाह का निमंत्रण देने के साथ ही हम हिंदू-हिंदी और हिंदुस्तान को बचाने आए हैं। समस्याओं का पता लगाने से ही उसका समाधान मिलेगा। दुनिया को बदलने से पहले देश, देश बदलने से पहले राज्य और राज्य को बदलने से पहले जिले को बदलना होगा। अगर घर को बदलना चाहते हैं, तो पहले खुद को बदलना होगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रवेश वर्मा को वोट देने की अपील नहीं की। 

ये भी पढ़ें: AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन ने भाजपा और आप पर लगाए आरोप, बोले- मेरे खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र

प्रवेश वर्मा ने शेयर कीं तस्वीरें

वहीं इस मुलाकात को लेकर प्रवेश वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली विधानसभा के गणेश उत्सव पार्क लक्ष्मी बाई नगर पहुंचे, जहां  पूज्य बालाजी सरकार का वंदन अभिनंदन और स्वागत किया। इस दौरान संत सम्मेलन और आशीर्वचन सुनने का मौका मिला। आपकी श्रद्धा भक्ति से पूरी नई दिल्ली भगवामयी हो गई।   

5 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है। 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री नई दिल्ली आए। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे भाजपा प्रत्याशी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे कांग्रेस प्रत्याशी संदीप वर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। 

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी, बोले- नई दिल्ली सीट पर इंडिपेंड ऑब्जर्वर करें नियुक्त