Logo
भाजपा उम्मीदवार मंजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी गानों, ढोल-नगाड़ों और पॉडकास्ट के जरिए जनता से सीधा जुड़ाव बनाया। आप नेता राघव चड्ढा ने मशहूर गायक मीका सिंह के साथ गाना गाकर माहौल गर्माया, जबकि ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने बैट-बॉल लेकर पदयात्रा और निर्वाचन आयोग के बाहर प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान खींचा। देखें वीडियो

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर उम्मीदवारों ने अपने प्रचार अभियानों को अनोखे और प्रभावी तरीकों से जनता तक पहुंचाया है। राजौरी गार्डन से भाजपा उम्मीदवार मंजिंदर सिंह सिरसा, चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा के प्रचार का तरीका और कालकाजी विधानसभा सीट से ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह- तीनों ने अलग-अलग रणनीतियों से जनता से जुड़ने की कोशिश की है। जहां सिरसा ने ढोल-नगाड़ों, घर-घर संपर्क और पॉडकास्ट के जरिए अपना प्रचार अभियान चलाया, वहीं राघव चड्ढा ने मशहूर गायक मीका सिंह के साथ मंच साझा कर वोटरों का ध्यान आकर्षित किया। दूसरी ओर, ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह ने बैट-बल्ला लेकर पदयात्रा निकाली और निर्वाचन आयोग के बाहर प्रदर्शन करके अपने समुदाय की आवाज उठाई।  

मंजिंदर सिंह सिरसा का घर-घर संपर्क और डिजिटल जुड़ाव

राजौरी गार्डन से भाजपा उम्मीदवार मंजिंदर सिंह सिरसा ने चुनाव प्रचार को पारंपरिक और डिजिटल माध्यमों से जोड़ा। सुबह 7 बजे से ही सिरसा अपने चुनाव क्षेत्र में घूमते नजर आते हैं। भगवा पगड़ी और कुर्ता-पायजामा पहने सिरसा मतदाताओं से मिलते हैं और अपने पिछले कामों को याद दिलाते हुए कहते हैं, कि राजौरी गार्डन मेरा घर है, और मैं इसकी हर गली को जानता हूं। मैं हमेशा अपने लोगों के साथ खड़ा रहा हूं, चाहे वह विकास का मुद्दा हो या सिख समुदाय की भलाई। सिरसा के प्रचार में ढोल-नगाड़ों और पंजाबी लोकगीतों का भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रचार के दौरान एक मशहूर पंजाबी गायक भी शामिल हुए, जिन्होंने लोकगीतों के जरिए जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की।  

बेटी के साथ पॉडकास्ट- युवा वोटरों तक सीधा संवाद
 
मंजिंदर सिंह सिरसा ने अपने प्रचार में डिजिटल रणनीति को भी अपनाया और अपनी बेटी मनलीन सिरसा के साथ एक पॉडकास्ट किया। इसमें उनकी बेटी मतदाता की भूमिका निभाते हुए उनसे सवाल पूछती है- 'पापा, लोग कहते हैं कि नेता सिर्फ चुनाव के समय ही आते हैं। आप इसका क्या जवाब देंगे?' सिरसा मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि एक सच्चा नेता हमेशा जनता के साथ रहता है। जब मैं पद पर नहीं था, तब भी मैंने राजौरी गार्डन के विकास के लिए काम किया। यह पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर लाइव हुआ और इसे जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।  

मीका सिंह के साथ मंच पर दिखे राघव चड्ढा

दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने अपनी पार्टी के तरफ से चुनावी प्रचार में संगीत का सहारा लिया। राघव चड्ढा के प्रचार अभियान में मशहूर गायक मीका सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान राघव चड्ढा ने मीका के साथ गाना गुनगुनाया, जिससे वहां मौजूद जनता में जबरदस्त जोश देखने को मिला। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। राघव चड्ढा ने कहा कि व्यस्त राजनीतिक अभियान के बीच, दिल्ली के चांदनी चौक में एक सार्वजनिक सभा में मुझे मीका सिंह के साथ उनके गाने पर गुनगुनाने का मौका मिला, जो मुझे बहुत पसंद है।

ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह की अनोखा प्रचार

कालकाजी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राजन सिंह ने अपने प्रचार अभियान को पूरी तरह अलग दिशा दी। राजन सिंह ने गोविंदपुरी इलाके में पदयात्रा निकाली, जिसमें वे हाथ में बैट और बल्ला लिए सड़कों पर उतरे। इस अनोखी पदयात्रा ने जनता का ध्यान आकर्षित किया और कई स्थानीय नागरिकों ने उन्हें समर्थन देने की घोषणा की। चुनाव प्रचार के बीच राजन सिंह ने निर्वाचन आयोग के बाहर प्रदर्शन भी किया। वे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए अलग शौचालय, मतदान केंद्रों पर अलग लाइन और अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को आज भी मतदान केंद्रों और सार्वजनिक स्थानों पर असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसे बदलना बेहद जरूरी है।

ये भी पढ़ें: भाजपा, आप और कांग्रेस पर केस!: कैश वाली योजनाओं के वादे पहुंचे हाईकोर्ट, जनहित याचिका में बताया गया असंवैधानिक

कौन मारेगा बाजी? जनता के फैसले का इंतजार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अपने अंतिम दौर में है और उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। सिरसा ने पारंपरिक और डिजिटल तरीकों से जनता तक पहुचने की कोशिश की, चड्ढा ने मनोरंजन और राजनीति का तड़का पेश किया, जबकि राजन सिंह ने ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। अब देखना दिलचस्प होगा कि 8 फरवरी 2025 को जनता का फैसला किसके हक में जाता है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election: चांदनी चौक में राघव चड्ढा और मीका सिंह की जुगलबंदी, केजरीवाल बोले- पैसे ले लें, लेकिन स्याही न लगवाएं

jindal steel jindal logo
5379487