Parvesh Verma: दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज यानी शनिवार को रोहतक रोड पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ स्थानीय विधायक गजेंद्र दराल, लोक निर्माण विभाग (PWD) और फ्लड विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान प्रवेश वर्मा ने ड्रैनेज और सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा करने के सख्त आदेश दिए। साथ ही सड़क की जर्जर हालत पर नाराजगी जताई।
NHAI को दी ये जिम्मेदारी
प्रवेश वर्मा ने कहा कि रोहतक रोड की हालत बहुत खराब है और लोग मुझसे शिकायत करते थे कि दिल्ली सरकार का कोई प्रतिनिधि कभी यहां नहीं आया। अब यहां ड्रैनेज और सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि टिकरी बॉर्डर से लेकर पीरागढ़ी तक की सड़क सुधारने की जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंपी गई है। ड्रेनेज का काम PWD और फ्लड कंट्रोल द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi Police: नाकाम हुई दिल्ली गैंगवार की साजिश, पुलिस ने खूनी खेल से पहले शूटर को किया गिरफ्तार
खराब सड़कों को बताया प्रदूषण का कारण
प्रवेश वर्मा ने खराब सड़कों को प्रदूषण का एक कारण बताते हुए कहा कि खराब सड़कें केवल यातायात की समस्या नहीं बढ़ातीं बल्कि खराब सड़कें वायु प्रदूषण में भी योगदान देती हैं। हम ऐसी सड़कें और नालियां बना रहे हैं जो सालों तक चलेंगी। साथ ही उन्होंने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिया है कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। अन्यथा, कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार इंफ्रास्ट्रकचर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तो वहीं स्थानीय निवासियों ने मंत्री की इस पहल की सराहना की।