Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन 10 जनवरी से शुरू हो चुके हैं और नामांकन दाखिल करने की 17 जनवरी है। आज बहुत से नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया। इनमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप नेता सत्येंद्र जैन, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, कैलाश गहलोत, सतीश उपाध्याय समेत कई नेताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी कड़ी में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस तरह वे अरविंद केजरीवाल के साथ ही अपने पति के खिलाफ भी चुनावी मैदान में उतर गई हैं।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के बाद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन, महिलाओं से किया ये वादा
स्वाति सिंह ने 'बैकअप कैंडिडेट' के तौर पर भरा पर्चा
बता दें कि 15 जनवरी बुधवार को प्रवेश वर्मा के साथ ही उनकी पत्नी स्वाति सिंह ने भी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा। हालांकि स्वाति ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने 'बैकअप कैंडिडेट' के तौर पर पर्चा भरा है। पति प्रवेश वर्मा का नामांकन स्वींकार हो जाने के बाद वो अपना नाम वापस ले लेंगी। इस बात से साफ है कि अगर उनके पति प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का नामांकन खारिज कर दिया जाएगा, तो पत्नी स्वाति सिंह चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। स्वाति सिंह ने प्रवेश वर्मा के महिलाओं को जूते पहनाने वाले वीडियो को लेकर कहा कि प्रवेश महिलाओं का सम्मान करते हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने के आदि हैं।
कैलाश गहलोत ने भरा नामांकन पत्र
#WATCH | Kailash Gahlot filed his nomination for #DelhiElection2025 today as BJP candidate from Bijwasan Assembly constituency.
— ANI (@ANI) January 15, 2025
(Video: Office of Kailash Gahlot) pic.twitter.com/oIzQjUvQHM
स्वाति सिंह के साथ ही भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वे बिजवासन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने भी 15 जनवरी (बुधवार) को अपना नामांकन पत्र भर दिया है। बता दें कि कैलाश गहलोत हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी