Delhi Crime News: दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने कई राज्यों में एटीएम मशीन काटने वाले गैंग के एक सक्रिय बदमाश को अरेस्ट किया है। आरोपी के खिलाफ भरुच, गुजरात, नंदुरबार और महाराष्ट्र में भी एटीएम मशीन काटने के मामले दर्ज थे। इसके अलावा पश्चिम विहार से भी एक मशीन उखाड़ी गई थी। उसमें छह लाख रुपये इनके हाथ लगे थे। 35 वर्षीय आरोपी इमरान हरियाणा के पलवल का रहने वाला है। आरोपी पर हत्या का मामला भी दर्ज पाया गया है। आरोपी 20 से ज्यादा मामलों में लिप्त रहा है।
पुलिस ने आरोपी को कैसे दबोचा
डीसीपी अमित गोयल के अनुसार 30 मई को लगभग तीन बजे पश्चिम विहार इलाके में आरोपी इमरान और उसके साथियों ने एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम को काट उसमें रखे लगभग छह लाख रुपले चोरी किये थे। इस संबंध में पश्चिम विहार ईस्ट थाने में केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की कई फुटेज खंगाली। इसके बाद आरोपियों की पहचान की गई थी। आरोपी इमरान के बारे में मिले एक इनपूट के बाद उसे महरौली इलाके से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ पश्चिम विहार से मशीन उखाड़ मारुति इको वैन में लादी थी।
इन राज्यों में उखाड़ चुका है एटीएम
इसके बाद मशीन को लेकर पलवल पहुंचे और रुपये निकाले थे। मशीन को इलाके के ही एक नाले में फेंक वैन को भी वहीं छोड़ दिया था। आरोपी इमरान कम उम्र में ही ट्रकों पर हेल्पर का काम करने लगा था। इसके बाद वह नूंह, हरियाणा निवासी इश्तियाक और शाहिद के संपर्क में आया और दिल्ली और हरियाणा से ट्रक और कारें चुराने लगा। बाद में इन्होंने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में एटीएम मशीनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- Delhi Crime: दिल्ली में लूटता था मोबाइल, नेपाल में करता था सेल, पुलिस ने 900 KM पीछा कर दबोचा