Ravinder Singh Negi Action: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद सरकार के गठन पर काम किया जा रहा है। पार्टी ने अभी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान भी नहीं किया है, लेकिन इस बीच पटपड़गंज से चुनाव में जीत हासिल करने वाले बीजेपी नवनिर्वाचित विधायक रविंदर सिंह नेगी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरअसल, बीजेपी विधायक ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक शख्स को जमीन खाली करने के लिए चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ पुलिस भी मौजूद रही।
वीडियो में रविंदर नेगी ने क्या कहा?
बीजेपी विधायक ने एक्स पर लिखा कि पटपड़गंज विधानसभा में किसी भी तरह का अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने लिखा कि जो भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करेगा, उसे वहां से हटाया जाएगा। इसके साथ रविंदर नेगी ने एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वह एक कूड़ा बीनने वाले को चेतावनी दे रहे हैं।
रविंदर नेगी उस सख्स से कहते हैं कि 2-4 दिन में वहां से जमीन खाली कर दे, वरना बहुत बड़ी कार्रवाई होगी, क्योंकि यह डीडीए की जमीन है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई होगी में उस शख्स का पूरा जीवन लग जाएगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यहां पर जो नशा पत्ती चल रहा है, उसे बंद कर देना और अपने लड़कों से को कह देना ये सब यहां नहीं चलेगा। वीडियो में आगे विधायक नेगी शख्स का नाम पूछा, तो उसने अपना नाम अब्दुल रहीम बताया।
'जेसीबी लगवा दूंगा'- रविंदर नेगी
वीडियो में आगे विधायक नेगी कहते हैं कि यह भारत सरकार की जमीन है और किसी की हिम्मत नहीं है, जो इस पर कब्जा कर ले। उन्होंने शख्स से कहा कि अब्दुल भाई यहां पर जेसीबी लगवा दूंगा, 1 सेकंड में सब उठ जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भाई होने के नाते प्यार से समझा रहे हैं। 2-3 दिन में सारा सामान समेट लो, वरना जेसीबी बुलाकर सारा तामझाम एक तरफ कर दूंगा।
अवध ओझा को हराकर बने हैं विधायक
बता दें कि रविंदर सिंह नेगी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा को हराया है। इससे पहले वह पिछले चुनाव में आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को भी कड़ी टक्कर दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली को 16 फरवरी के बाद मिलेगा नया मुख्यमंत्री, जानें कहां हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह