Logo
उत्तर पश्चिम दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के वॉशरूम में शख्स ने महिलाओं का वीडियो बनाया, जिसे लेकर पुलिस आरोपी की नाबालिग होने के मामले की जांच की जा रही है। वाई-फाई केबल नेटवर्क कंपनी में काम करता है।

Delhi Crime: दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में एम्स के पास गैंग रेप का मामला सामने आया था। इसी सिलसिले में दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में महिलाओं के वॉशरूम में गुप्त रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग करने के आरोप में एक शख्स को पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

महिलाओं के वॉशरूम में रखा मोबाइल

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि आरोपी, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है, अक्सर अस्पताल आता था और वॉशरूम में अपना फोन छुपाकर वीडियो रिकॉर्ड करता था। घटना का खुलासा शनिवार को हुआ, जब अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया।  

मोबाइल में 10 वीडियो बरामद

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से करीब 10 वीडियो बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपी ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है कि उसने इतनी दूर आकर यह हरकत क्यों की। इसके अलावा आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नाबालिग है। जबकि, पुलिस उसके दस्तावेजों की जांच कर रही है, ताकि उसकी सही उम्र का पता लगाया जा सके। 

आरोपी का वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा है काम

पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक वाई-फाई केबल नेटवर्क कंपनी में काम करता है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है, साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि उसने पहले भी ऐसी हरकत की है या नहीं। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसे लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन जारी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 45 दिन के किडनैप बच्चे को किया बरामद, लिव-इन कपल गिरफ्तार

5379487