दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, वहीं राजनीतिक दलों ने भी सियासत करनी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने किसी का नाम लिए बिना भाजपा पर हमला बोला है। कहा है कि अगर धमकी देने वालों को पुलिस पकड़ लेती है तो ठीक है, लेकिन ऐसा नहीं होता है, तो समझ जाइये कि इसके पीछे कौन हैं।
मीडिया से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक दिन पहले बीजेपी के प्रवक्ता ने बयान दिया था कि अब जगह-जगह बम को लेकर मैसेज आने लगेंगे। आज दिल्ली की तमाम जगहों पर ऐसी कॉल और मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के लिए यह बड़ी परीक्षा का समय है। नीचे देखिये पूरा वीडियो...
बता दें कि बीजेपी के तेजिंदर बग्गा ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट लिखी थी, जिसके कहा था, 'लावारिस वस्तु को न छुएं, उसमें बम हो सकता है. ऐसे विज्ञापन टीवी पर दोबारा देखने के लिए कांग्रेस को वोट करें।' इस पोस्ट पर सौरभ भारद्वाज ने विवादित बयान दे दिया, जिससे यूजर्स खासे नाराज हैं। यही नहीं, बग्गा ने भी सौरभ भारद्वाज पर तीखा हमला बोला है।
यूजर्स 'आप' पर भड़के
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ने लोगों में हड़कंप मचा दिया है। विशेषकर अभिभावकों में खासा डर है। जिन स्कूलों को धमकी भरी मेल नहीं मिली है, वहां भी अभिभावक अपने बच्चों को घर ने जाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच सौरभ भारद्वाज के इस वीडियो से लोगों में खासा गुस्सा है।
सोशल मीडिया एक्स पर रविशंकर नामक यूजर्स ने लिखा, 'इसको कहते है आपदा में अवसर ढूंढना। मौके का फायदा उठाना कोई आम आदमी पार्टी से सीखें। कमल केसरी ने लिखा, 'हमको लगता है केजरीवाल को चंदा देने का दावा करने वाले खालिस्तानियों की करतूत है ये, बॉस को जेल से छुड़वाने के लिए बाद में क्या समझना है इसमें।' इसी प्रकार एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि आपने हमारी जांच एजेंसियों के लिए बहुत अच्छा काम किया है।
100 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक के तलाशी अभियान में किसी भी स्कूल के भीतर संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। बताया जा रहा है कि इस धमकी भरी मेल के पीछे विदेशी कनेक्शन हो सकता है। यहां पढ़िये विस्तृत खबर...