Logo
Noida Metro: मेट्रो में लोग आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा-नोएडा और दिल्ली मेट्रो में एक ही कार्ड से सफ़र कर सकेंगे। उनको अलग-अलग कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Noida Metro: मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को बहुत ही जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। आने वाले समय में ग्रेटर नोएडा-नोएडा और दिल्ली मेट्रो में लोग एक ही कार्ड से सफर कर पाएंगे। उनको अब अलग-अलग कार्ड लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसको लेकर डीएमआरसी और एनएमआरसी काम कर रहे हैं। 

एक ही कार्ड से करेंगे सफर 

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड शुरू करने से पहले सभी तकनीकी दिक्कतें दूर करने की कोशिश की जा रही है। इस बात की जानकारी एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निदेशक और डॉ. लोकेश एम ने दी। नोएडा-ग्रेनों के बीच मेट्रो चलते हुए गुरुवार को पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर नोएडा मेट्रो लाइन पर सफर के लिए नया ट्रेवल कार्ड लॉन्च किया गया। नोएडा सेक्टर-18 के निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में नए ट्रैवल कार्ड को चंद्रयान-3 की थीम पर लॉन्च किया गया है। इन कार्ड की सुविधा जल्द ही लोगों को मिलनी शुरू जाएगी। 

ये भी पढ़ें:-दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ेगा नोएडा, बॉटेनिकल गार्डन पर होंगी तीन लाइनें, NMRC ने दी मंजूरी

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने दी जानकारी 

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि 1 जनवरी, 2023 से करीब 8 हजार लोग कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। नए कार्ड पर चंद्रयान-3 की फोटो शामिल है, जिसे हम सभी देश की सफलता के तौर पर देखते हैं। यह कार्ड एसबीआई और एनएमआरसी के माध्यम से संयुक्त रूप से तैयार हो रहा है। कार्यक्रम में एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक सतीश पाल, कनिष्क, निशा वधवान, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे। मेट्रो में इस सुविधा के शुरू से लाखों यात्रियों को फायदा मिलेगा। 

5379487