Public Rapid Transit: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) क्षेत्र में बसने वाली नई फिल्म सिटी से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) तक पब्लिक रैपिड ट्रांजिट चलाई जाएगी। इसके तहत पहले चरण में 14.6 किलोमीटर का ट्रैक बनाने की योजना है, कहा जा रहा है कि ये एलिवेटेड ट्रैक हो सकता है। हालांकि ट्रैक सतह पर होगा या एलिवेटेड होगा, वो तो डीपीआर पर शासन की मुहर लगने के बाद ही फैसला लिया जाएगा। हालांकि पब्लिक रैपिड ट्रांजिट (PRT) के लिए सीमेंस कंपनी ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर ली है।
फिल्म सिटी और नोएडा एयरपोर्ट के बीच बनेगी कनेक्टिविटी
प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि नई फिल्म सिटी से नोएडा एयरपोर्ट के बीच सीधी और आसान कनेक्टिविटी के लिए 14.6 किलोमीटर के नए रूट पर पहले पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई जा रही थी। इसके लिए ग्लोबल टेंडर निकाला गया था। इसके बावजूद भी इस परियोजना के लिए तय किए गए मानकों के अनुसार कंपनियों ने रुचि नहीं दिखाई।
इन योजनाओं को नहीं मिली मंजूरी
इसके बाद गाजियाबाद से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच बनने वाले 72.4 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर ही नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के साथ ही लाइट रेल ट्रांजिट चलाने पर सहमति बनी थी। हालांकि जब इसकी डीपीआर केंद्र सरकार को सौंपी गई, तो उन्होंने नमो भारत और मेट्रो के साथ उसी ट्रैक पर एलआरटी चलाने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। अब एक बार फिर पीआरटी चलाने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी पर 'आप' का प्रहार: दिल्ली 'फुलेरा की पंचायत' नहीं... AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने ऐसा क्यों कहा?
कमेटी द्वारा लिया जाएगा निर्णय
प्राधिकरण ने नए रूट पर पीआरटी चलाने के लिए सीमेंस कंपनी को संभावना तलाशने की जिम्मेदारी दी है। कंपनी ने इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी बना ली है। साथ ही लंदन की अल्ट्रा पीआरटी लिमिटेड कंपनी से भी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई है। अब अधिकारियों द्वारा इस रिपोर्ट पर मंथन किया जाएगा और फिर इस रिपोर्ट को शासन स्तर पर गठित की गई पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप बिल्ड इवेलुएशन कमेटी को पेश किया जाएगा। इस कमेटी द्वारा ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
तीन चरणों में आगरा तक पहुंचेगी पब्लिक रैपिड ट्रांजिट
पब्लिक रैपिड ट्रांजिट रेल पहले चरण में फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक चलाने की योजना बनाई जा रही है। दूसरे चरण में ये जेवर से वृंदावन तक बनेगी। वहीं तीसरे चरण में वृंदावन से आगरा के बीच रेल चलाए जाने की तैयारी है। इससे एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से आगरा के बीच कनेक्टिविटी अच्छी हो जाएगी। हालांकि डीपीआर तैयार होने के बाद और कमेटी के निर्णय के बाद ही इसकी संभावना के बारे में पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें: DDA Park: यमुना नदी के किनारे बनेगा दिल्ली का सबसे बड़ा पार्क, 22 किमी डूब क्षेत्र में तैयार होगा ये मयूर पार्क