Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में आज बुधवार यानी 24 जुलाई को सुबह-सुबह झमाझम बारिश हुई। भारी बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जगह-जगह जलभराव से वाहनों की रफ्तार थम गई है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है। लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों से जाम और जलभराव की फोटो और वीडियो भी देखने को मिल रही है।
दिल्ली में थमी गाड़ियों की रफ्तार
दिल्ली-एनसीआर में जलभराव के चलते गाड़ियों की रफ्तार थम गई है। सुबह के लोगों को ऑफिस जाने के लिए भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। वहीं, कई इलाकों में जलभराव के कारण वाहन भी खराब हो गए। दिल्ली में जाम और जलभराव को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी लगातार अपने सोशल मीडिया पर अपडेट दे रही है।
निगम बोध घाट पर जलभराव के कारण ट्रैफिक डायवर्जन
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने निगम बोध घाट पर जलभराव के कारण यातायात डायवर्जन की सलाह जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि निगम बोध घाट पर जलभराव के कारण महात्मा गांधी मार्ग पर यातायात प्रभावित है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि मजनू का टीला से आईटीओ की ओर आने वाले यात्री चंदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज-श्याम नाथ मुखर्जी मार्ग-युधिष्ठिर सेतु के नीचे-लोथियन रोड-चट्टा रेल-एनएस मार्ग-निषाद राज मार्ग-शांति वन-राजघाट तक पहुंच सकते हैं।
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) July 24, 2024
Traffic is affected on Vir Banda Bairagi Marg due to waterlogging at Zakhira underpass. Commuters are advised to avoid the stretch. pic.twitter.com/Uw8uZawyU9
दिल्ली में कहां-कहां ट्रैफिक डाइवर्ट
दिल्ली में बारिश के बाद जखीरा अंडरपास पर भारी जलजमाव की वजह से वीर बंदा बैरागी मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने इस रास्ते से आने जाने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि इस रूट पर चलने से बचें। इसके अलावा आनंद पर्वत पर भी ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। जिसके चलते न्यू रोहतक रोड पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।