Ramesh Bidhuri Statement On Priyanka Gandhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है, जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रमेश बिधूड़ी का बयान जारी करते हुए लिखा कि कि यह बदतमीजी केवल इस एक आदमी (रमेश बिधूड़ी) की मानसिकता नहीं दिखाती, बल्कि इनके मालिकों की असलियत भी दिखाती है। उन्होंने आगे लिखा कि ऊपर से नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार बीजेपी के इन ओछे नेताओं में देखने को मिल जाएंगे।
क्या है रमेश बिधूड़ी का बयान?
रमेश बिधूड़ी ने अपने विवादित बयान में कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। आगे उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस तरह ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी, उसी तरह कालकाजी की सड़कों को भी प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे।
सुप्रिया श्रीनेत ने BJP को बताया महिला विरोधी
रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी करारा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि रमेश बिधूड़ी को प्रियंका गांधी को लेकर दिया गया बयान सिर्फ शर्मनाक ही नहीं है, बल्कि यह उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है। उन्होंने कहा कि जिस आदमी को सदन में अपने अपने साथी सांसद को गालियां देने के बाद भी कोई सजा नहीं मिली, उससे क्या ही उम्मीद की जा सकती है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यह बीजेपी का असली चेहरा है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बीजेपी की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या फिर खुद प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोलेंगे। सुप्रिया श्रीनेत ने आगे प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि असल में इस महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक मोदी ही हैं, जो कि मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्दों को इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि इस घटिया सोच के लिए माफी मांगनी चाहिए।