Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के क्षेत्रों ठंड से बुरा हाल हो गया है। लोग अपने घर में बैठे भी ठिठुर रहे हैं, यहां का तापमान 10 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है, वहीं बर्फीली जगहों पर तो तापमान माइनस में चला गया है। इस कड़ी में मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर एक और डराने वाला अपडेट दिया है। दिल्ली के लोग अगर अभी ही ठंड से परेशान हो गए हैं, तो जरा संभल जाइए, क्योंकि दिल्ली में तापमान और नीचे गिरने वाला है। इस साल की पहला तेज बारिश को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है।
कब होने वाली है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 11 और 12 जनवरी को बारिश होने की संभावना है। इससे पहले भी 5 जनवरी को दिल्ली में बारिश हुई थी, लेकिन इस दौरान सिर्फ बूंदा-बूंदी ही हुई थी। आईएमडी ने साफ कर दिया है कि 10 जनवरी तक ठंडी हवाएं चलेगी, इसके बाद तेज बारिश की आशंका है। इससे ठंड सातवें आसमान पर पहुंच जाएगी। इस बारिश के बाद दिल्ली का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। तापमान गिरावट गिरने की शुरुआत आज से ही हो जाएगी और यह बारिश के होने तक 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा।
दिल्ली में प्रदूषण का हाल
बताते चलें कि कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री दर्ज किया गया था, इसके अलावा न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह के समय खूब कोहरा भी रहता है, जिससे विजिवलिटी कम हो जा रही है, इस कारण से 25 ट्रेनें लेट चल रही है। हालांकि आज दिल्ली का मौसम कुछ साफ रहने वाला है। एक तरफ ठंड दूसरी तरफ बारिश और तीसरी तरफ प्रदूषण, दिल्लीवासी मौसम की मार झेल रहे हैं। प्रदूषण भी बढ़ने और घटने का खेल कर रहा है। आज सुबह दिल्ली का एक्यूआई फिर से 300 के पार दर्ज किया गया है। बीते दिन आईएमडी ने स्थिति काबू में देख ग्रैप-3 हटा दिया था, लेकिन प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है।
ये भी पढ़ें:- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, बारिश के बाद प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत