Logo
दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग रिंग रोड पर आश्रम से भैरो रोड टी-प्वाइंट के बीच की सड़क का पुनर्निर्माण करेगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है।

Ashram to Bhairo T-Point Road Reconstruction: दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग (PWD) रिंग रोड पर आश्रम से भैरो रोड टी-प्वाइंट की बीच के रोड का पुनर्निर्माण करेगी। इस परियोजना को पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। परियोजना को मंजूरी देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार का विजन अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए शहर में एक वर्ल्ड क्लास और सुरक्षित परिवहन नेटवर्क स्थापित करने पर है।

आश्रम से भैरो रोड टी-पॉइंट के बीच सड़क का पुनर्निर्माण होगा

आतिशी ने कहा कि इस परियोजना के तहत रिंग रोड के प्रमुख रोड स्ट्रेच पर आश्रम से भैरो रोड टी-प्वाइंट तक के सड़क का अपग्रेडेशन और पुनर्निर्माण करवाया जाएगा। ये पहल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विभिन्न क्षेत्रों की समग्र कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए दिल्ली के लोगों को सड़कों पर चलने के बेहतर अनुभव देने के विजन का हिस्सा है।

इस सड़क पर लाखों लोग करते हैं आवाजाही

मंत्री आतिशी ने बताया कि 4.5 किमी लंबी ये सड़क रिंग रोड का महत्वपूर्ण स्ट्रेच है। इस पर रोजाना लाखों लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में भारी ट्रैफिक के कारण सड़क की ऊपरी सतह पर कई जगह दरार आ गई हैं। पीडब्ल्यूडी ने एक्सपर्ट्स की सहायता से सड़क का निरीक्षण किया है और पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जल्द से जल्द इसके पुनर्निर्माण के निर्देश दिए हैं।

सीएम का वादा है दिल्ली की सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दिल्ली के लोगों से वादा है कि दिल्ली की सड़कों को वर्ल्ड क्लास स्टैंडर्ड की सड़कों में तब्दील करेंगे और उनके नेतृत्त्व में दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए सरकार 'मिशन मोड' में काम कर रही है। परियोजना को मंजूरी देते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि पुनर्निर्माण के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन हो और आवाजाही करने वालों को समस्या का सामना न करना पड़े।

5379487