Logo
Delhi Jail Recruitment: दिल्ली के विभिन्न जेलों में 3 हजार से अधिक भर्तियां निकली हैं। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Delhi Jail Recruitment: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने वाले युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दिल्ली की विभिन्न जेलों में कुल 3247 पदों पर भर्ती निकाली गई है। दिल्ली की जिलों में विभिन्न पोस्ट के लिए ये भर्ती निकली है, जिसे एलजी वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है। आदेश दिया है कि इन पदों को 6 महीने के भीतर भरा जाए। ऐसे में इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

21 अगस्त को भेजा था प्रस्ताव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भर्ती के लिए 21 अगस्त को प्रस्ताव एलजी वीके सक्सेना के पास गया था, जिसे आज मंजूरी दे दी गई है। जिन पदों के लिए भर्ती निकली है, उनमें अधीक्षक, उप अधीक्षक, हेड वार्डर, सहायक अधीक्षक, हेड मैट्रन, अनुभाग अधिकारी, वार्डर, लेखा अधिकारी, सहायक और ड्राइवर सहित कई अन्य पद भी शामिल हैं। इस कदम से दिल्ली की तमाम जेलों में विभिन्न संवर्गों में कर्मचारियों की कमी पूरी होगी, इसके साथ ही भविष्य की आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा सकेगा।

इन पदों पर होंगी भर्तियां

दिल्ली की जेलों में जिन पदों को भरा जाएगा, उनमें ग्रुप ए, बी और सी श्रेणियों में तकनीकी और मंत्रिस्तरीय जैसे विभिन्न विभाग हैं। भर्ती में जिन भी अभ्यर्थियों का चयन होगा, उनकी तैनाती तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल में की जाएगी। पदों पर भर्ती निकालने के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एसीएस (गृह), प्रधान सचिव (वित्त), एसीएस (एआर), प्रधान सचिव (योजना) और डीजी (जेल) की 7 अगस्त 2024 को बैठक हुई थी। इस पर अब फाइनल मुहर लग चुकी है।

ये भी पढ़ें:- केंद्र सरकार ने बढ़ाई उपराज्यपाल की शक्तियां, जानें कैसे बढ़ा सकती है केजरीवाल सरकार की टेंशन

5379487