दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद आज कार्यभार संभाल लिया है। वे आज शाम को अपनी कैबिनेट के साथ कश्मीरी गेट स्थित वासुदेव घाट पर यमुना आरती करेंगी। खास बात है कि सीएम के नाम का ऐलान होने से पहले ही रेखा गुप्ता का नाम सोशल मीडिया पर ट्रैंड कर रहा था। जब उनके नाम का बतौर सीएम ऐलान किया गया, तो उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई। इस बाढ़ ने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया। आलम यह है कि शपथ लेने के बाद भी यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जानिये किस तरह से सोशल मीडिया पर किस तरह से बढ़ रही रेखा गुप्ता की लोकप्रियता...
रेखा गुप्ता को भावी सीएम होने का मिला लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स में एक सर्चिंग टूल के हवाले से बताया गया कि दिल्ली चुनाव का परिणाम आने के सात दिनों के भीतर ही रेखा गुप्ता को भावी सीएम के रूप में देखा जाने लगा था। रेखा गुप्ता को सीएम बताने वाली 2300 पोस्ट शेयर हुई थी, जबकि प्रवेश वर्मा के पक्ष में 1600 पोस्ट शेयर हुई थी। विधायक दल की बैठक नजदीक आने लगी, तो फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ने लगी।
रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा गुप्ता के एक्स अकाउंट पर 632 फॉलोअर्स जोड़े, जबकि इंस्टाग्राम पर भी नए 975 फॉलोअर्स मिले। फेसबुक की बात करें तो फॉलोअर्स की संख्या 78000 के आसपास थी। लेकिन दिल्ली सीएम के नाम का ऐलान होने से करीब दो घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर रेखा गुप्ता को सबसे ज्यादा सर्च किया जाने लगा। खास बात है कि लोगों ने तुरंत एक्स अकाउंट और फेसबुक अकाउंट भी फॉलो करना शुरू कर दिया।
रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण से पहले और बाद कितने फॉलोअर्स बढ़े
जानकारों के हवाले से बताया गया कि रेखा गुप्ता के सीएम बनने का ऐलान होने से पहले एक्स पर करीब 18000 नए यूजर्स मिल गए थे, जबकि फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या 78000 से ज्यादा हो गई। सीएम के शपथ ग्रहण के बाद भी उनके फॉलोअर्स बनने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की रेखा गुप्ता की तारीफ: सीएम की सास और बेटे का भी आया बयान, जानें किसने क्या कहा?
शपथ ग्रहण लेने के तीन घंटे बाद एक्स अकाउंट पर रेखा गुप्ता को 15000 नए फॉलोअर्स मिल चुके थे, जबकि फेसबुक पेज पर 8000 फॉलोअर्स की बढ़त के साथ कुल 86000 फॉलोअर्स हैं। जानकारों का कहना है कि यह सिलसिला थमने का नाम नहीं लेने वाला है, लिहाजा कई अन्य दिग्गजों के भी पीछे छूटने की पूरी उम्मीद है।