Rekha Gupta Delhi CM oath: दिल्ली को नई सरकार मिल गई है। आज रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंत्रियों के नारों ने माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया।

रेखा गुप्ता के साथ इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

रेखा गुप्ता के साथ छह अन्य नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इनमें प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज शामिल हैं। समारोह में एक खास बात देखने को मिली कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री कपिल मिश्रा को छोड़कर सभी नेताओं ने शपथ के अंत में कोई न कोई नारा लगाया।

मंत्रियों ने लगाए जोशीले नारे

मंच पर मंत्रियों द्वारा लगाए गए नारों ने पूरे समारोह को एक अलग ऊर्जा दी। जहां आशीष सूद ने 'भारत माता की जय' का नारा लगाया, वहीं प्रवेश वर्मा ने 'जय हिंद' कहा। इसी तरह, रविंद्र इंद्राज सिंह ने 'जय श्री राम' और मनजिंदर सिंह सिरसा ने 'भारत माता की जय' और 'वाहे गुरु दी फतह' का उद्घोष किया। वहीं, पंकज कुमार सिंह ने 'जय सियाराम' का नारा लगाकर अपनी शपथ पूरी की।

27 साल बाद दिल्ली में लौटी बीजेपी

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं। साथ ही, वह दिल्ली में बीजेपी की चौथी मुख्यमंत्री भी हैं। इससे पहले मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज बीजेपी से मुख्यमंत्री रह चुके हैं। यह दिन बीजेपी के लिए ऐतिहासिक था क्योंकि पार्टी ने 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता में वापसी की है। रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29,000 से अधिक वोटों से हराया था।

रामलीला मैदान में 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' का आयोजन

शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में एक भव्य मंच तैयार किया गया था। इस मंच पर एक बड़ा पोस्टर लगा था, जिस पर 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' लिखा गया था। पोस्टर के एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर थी, जबकि दूसरी ओर रेखा गुप्ता की तस्वीर थी। मंच के नीचे 'आभार दिल्ली' लिखा गया था, जो दिल्ली की जनता के प्रति आभार प्रकट करने का संकेत था।

नई सरकार से दिल्ली को बड़ी उम्मीदें

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लोगों को कई नई उम्मीदें हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने स्वच्छ यमुना, प्रदूषण नियंत्रण, बेहतर परिवहन सुविधाएं और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जोर दिया था। अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी टीम इन वादों को पूरा करने के लिए क्या कदम उठाती है।

ये भी पढ़ें: थोड़ी देर में शपथ लेंगी सीएम रेखा गुप्ता, मोहन सिंह बने डिप्टी स्पीकर, कहा- मेरे पास 25 साल का अनुभव