Delhi Exit Polls: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान खत्म हो चुके हैं। सभी 70 सीटों पर  66.14 फीसदी मतदान हुआ। वहीं चुनाव के बाद एग्जिट पोल्स भी सामने आ गए। एग्जिट पोल्स के मुताबिक दिल्ली में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। MATRIZE के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें मिलती खाई गई हैं, तो वहीं भाजपा को 35 से 40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं कांग्रेस केवल एक सीट पर सिमट जाएगी। 

एग्जिट पोल्स को देख निराश हुए संदीप दीक्षित

ऐसे में कांग्रेस से नई दिल्ली सीट के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे संदीप दीक्षित ने एग्जिट पोल्स पर बात करते हुए कहा कि 'एग्जिट पोल्स की मानें तो दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है लेकिन मेरी ये फीलिंग है कि एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को कम आंका जा रहा है। मुझे नहीं लगता कि आम आदमी पार्टी इतना खराब प्रदर्शन करेगी।' वहीं उन्होंने एग्जिट पोल्स से निराशा जताते हुए कहा कि 'मुझे एग्जिट पोल्स से निराशा हुई है, जिसके कारण मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18 फीसदी वोट आसानी से मिल रहा था।

इसके कारण मुझे ये लग रहा है कि क्या हमें अपने वो 18 फीसदी वोट भी नहीं मिले और अगर नहीं मिले हैं, तो हम कहां कमजोर रह गए, ये हमें देखना है।' संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि एग्जिट पोल्स कभी सही होते हैं, तो कभी गलत भी हो जाते हैं, ये कोई इतनी बड़ी बात नहीं है। अगर आप केवल एग्जिट पोल्स देखें, तो मुझे नहीं लगता जैसी तस्वीर दिखाई जा रही हैं, वैसा होगा। हालांकि 8 फरवरी को रिजल्ट आने पर स्थिति साफ हो जाएगी कि किसे कितने वोट मिले और किसकी जीत या हार रही। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस से भिड़ गए सौरभ भारद्वाज, कहीं बीजेपी और आप के बीच जोरदार हंगामा, पढ़िये तमाम अपडेट्स