Delhi Vote Count: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक लगभग 60 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान दिल्ली की सभी 70 सीटों पर कुल 699 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत जनता के हवाले की। हालांकि दिल्ली की जनता अपना निर्णय दे चुकी है, जो दो दिन बाद लोगों के सामने आ जाएंगे। लोगों को दिल्ली की जनता के निर्णय का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सभी 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्रों पर वोट काउंट किए जाएंगे।
नॉर्थ जोन में कहां होगी वोट काउंटिंग
बता दें कि नॉर्थ जिले में आने वाले नरेला, बादली, बवाना, रोहिणी विधानसभा सीट की वोट काउंटिंग GBSSS, बादली में होगी। वहीं आदर्श नगर, शकूर बस्ती, वजीरपुर और मॉडल टाउन विधानसभा सीट की वोट काउंटिंग एसकेवी, भारत नगर में होगी।
यहां होगी नॉर्थ ईस्ट इलाके की वोट काउंटिंग
नॉर्थ ईस्ट के घोंडा और सीलमपुर की वोट काउंटिंग बॉयज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री पार्क में होगी। वहीं गोकलपुर, करावल नगर और मुस्तफाबाद में हुई वोटिंग की मतगणना न्यू बिल्डिंग इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नंद नगरी में होगी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी कर रही दिल्ली के सीएम चेहरे पर मंथन, चर्चा में ये नाम आगे, जानें किसके सिर सजेगा ताज
नई दिल्ली विधानसभा के लिए तीन केंद्रों पर होगी काउंटिंग
नई दिल्ली में पटेल नगर और ग्रेटर कैलाश विधानसभा के लिए अटल आदर्श बंगाली बालिका विद्यालय गोले मार्केट में काउंटिंग होगी। दिल्ली कैंट और नई दिल्ली विधानसभा के लिए अटल आदर्श बंगाली बालिका प्राथमिक विद्यालय, गोले मार्केट में काउंटिंग होगी। वहीं राजिंदर नगर और आर.के पुरम विधानसभा सीट पर हुए मतदान की मतगणना अटल आदर्श बालिका विद्यालय, गोले मार्केट में होगी।
कहां होगी शाहदरा, साउथ दिल्ली और सेंट्रल जिले की मतगणना
बता दें कि शाहदरा के विश्वास नगर, शाहदरा, सीमा पुरी, रोहतास नगर और बाबरपुर में हुए मतदान को लेकर ITI नंदनगरी की पुरानी बिल्डिंग में काउंटिंग होगी। वहीं साउथ दिल्ली जिले के मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, देवली, अंबेडकर नगर की वोट काउंटिंग जीजी बाई महिला ITI, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली में होगी। इसी के साथ बुराड़ी, तिमारपुर, सदर बाजार, चांदनी चौक, मटिया महल. बल्लीमारान और करोल बाग विधानसभा की वोटिंग सर सी.वी रमन आईटीआई धीरपुर में होगी।
इन तीन जगहों पर होगी नॉर्थ वेस्ट जिले की वोटिंग
रिठाला, मुंडका और किराड़ी के मतदान की मतगणना छोटू राम रूरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, घेवरा में होगी। सुल्तानपुर माजरा और मंगोलपुरी की वोटिंग ITI मंगोलपुरी, एस ब्लॉक, मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में होगी। वहीं शालीमार बाग और त्रि नगर में हुई वोटिंग को मुनि माया राम जैन मार्ग पर बने कस्तूरबा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में काउंट किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: आप सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा, दिल्ली में 8 फरवरी को प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार
साउथ ईस्ट और साउथ वेस्ट में कहां होगी काउंटिंग
बता दें कि साउथ ईस्ट के जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, कालका जी, ओखला विधानसभा सीटों की मतगणना मीराबाई DSEU, महारानी बाग कैम्पस में होगी। वहीं संगम विहार, तुगलकाबाद और बदरपुर की वोट काउंटिंग DSEU ओखला फेज-1, कैंपस में होगी।
ईस्ट और वेस्ट जिलों में हुए मतदान की मतगणना कहां होगी
ईस्ट जिले के त्रिलोकपुरी, कोंडली, पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और गांधी नगर विधानसभा सीटों की मतगणना अक्षरधाम के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, CWG विलेज में होगी। वहीं वेस्ट जिले में आने वाले मोती नगर, मादीपुर और राजौरी गार्डन में हुए मतदान की मतगणना GGSSS नं.1, मादीपुर में होगी और नांगलोई जाट, हरि नगर, तिलक नगर और जनकपुरी विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग को ITI जेल रोड हरि नगर में काउंट किया जाएगा।
साउथ वेस्ट में कहां होगी काउंटिंग
साउथ वेस्ट की सभी विधानसभा सीटों (विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला, नजफगढ़, बिजवासन और पालम) पर वोट काउंटिंग नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, द्वारका, सेक्टर 3 में होगी।
ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल देख निराश हुए संदीप दीक्षित, बोले- आम आदमी पार्टी की स्थिति इतनी खराब नहीं