Safai Karamcharis Protest: दिल्ली के बुराड़ी में स्थित सरकारी अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का पिछले आठ दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है, लेकिन अभी तक कर्मचारियों की मांग पर दिल्ली सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। एक सप्ताह से ज्यादा का समय होने के बाद भी मांगों के ने सुने जाने पर सफाई कर्मचारियों ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, सफाई कर्मचारियों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर आज 24 जनवरी को 3 बजे तक उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वे लोग दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मजबूरन यात्रा निकालेंगे। कर्मचारियों का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो वे लोग सीएम अरविंद केजरीवाल की शव यात्रा निकालेंगे और इसके बाद शाम 5 बजे महिला-पुरुष समेत सभी सफाई कर्मचारी सामूहिक मुंडन करवाएंगे। 

सफाई कर्मचारियों की ये है मांग

बता दें कि ये कर्मचारी वेतन कटौती का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ महिला कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप भी लगाए हैं। वे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रही हैं। एक कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रही महिला कर्मचारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें हर महीने मिलने वाला 17,494 का न्यूनतम वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सात दिन काम करने के बावजूद मुझे सिर्फ 2600 रुपये मिले। वहीं, महिला ने बताया कि पूरे महीने काम करने के बाद उनके पति को 14 हजार रुपये मिले। प्रदर्शन में शामिल बाकी अन्य महिलाओं ने भी इसी तरह की शिकायत की है।

ये भी पढ़ें:- Tirth Yatra Yojana: केजरीवाल सरकार कराएगी राम लला के दर्शन, तीर्थ यात्रा योजना के तहत भेजेगी अयोध्या

अस्पताल के अधिकारी ने आरोपों को खारिज किया

वहीं,  अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सफाई कर्मचारियों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को खारिज कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सभी कर्मचारियों की सैलरी दे दी गई है। इसके बाद भी ये प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच प्रशासन ने अस्पताल के रखरखाव के लिए रोजाना के हिसाब से नए सफाई कर्मचारियों को काम पर रखा है। वहीं सफाई कामगार यूनियन की सदस्य ने मांडवी मिश्रा ने बताया कि श्रमिको का एक प्रतिनिधि मंडल बीते दिन मंगलवार को दिल्ली के श्रम मंत्री राजीव कुमार आनंद के ओएसडी से मुलाकात की वहां अगले 24 घंटे कार्रवाई आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे में मांगे पूरी नहीं होती हैं तो सभी कर्मचारियों ने सिर मुंडवाने और मुंडन करने का संकल्प लिया है।