Logo
Delhi Park: दिल्ली का एक फेमस पार्क, जिसमें अभी तक कोई एंट्री फीस नहीं लगती थी, लेकिन अब उस पार्क में एंट्री करने के लिए डीडीए ने शुल्क लगा दिया है, इससे लोग गुस्सा हो गए हैं। जानिए कितना देना होगा एंट्री शुल्क।

Delhi Park: दिल्ली के एक फेमस पार्क को लेकर डीडीए ने बड़ा फैसला किया है। इस पार्क में कोई भी एंट्री फी नहीं लगती थी, इससे प्रतिदिन इस पार्क में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाती थी। अब डीडीए ने इस पार्क में एंट्री के लिए चार्ज लगा दिया है। ऐसे में अब अगर आप इस पार्क में घूमने के लिए आते हैं, तो आपको शुल्क देना होगा। डीडीए के इस फैसले से लोग नाराज हो गए हैं और प्रदर्शन भी कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पार्क डीडीए का है, जो कि दिल्ली के द्वारका में स्थित है। द्वारका सेक्टर 16डी का यह पार्क 36 एकड़ में फैला है। स्थानीय लोग इस पार्क में टहलने के लिए जाया करते थे, लेकिन फ्री एंट्री पर रोक लगने के बाद लोगों ने डीडीए के इस फैसले का विरोध कर दिया है और पार्क में फिर से फ्री एंट्री की मांग कर रहे हैं। इस पार्क में अब इक्का-दुक्का लोग ही नजर आते हैं।

पार्क में कितना लगाया गया एंट्री शुल्क?

डीडीए ने इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इस पार्क में एंट्री पाने के लिए एक व्यक्ति का टिकट 20 रुपये का लगेगा। अगर कोई व्यक्ति पूरे महीने का पास लेना चाहता है, तो उसे काफी छूट मिलेगी। एक व्यक्ति का एक महीने का पास सिर्फ 200 रुपये में बन जाएगा। हालांकि विदेशी लोगों के लिए टिकट प्राइस काफी अधिक है। विदेशी लोगों के लिए एक दिन का टिकट 100 रुपये क होगा।

बच्चों और बुजुर्गों को डीडीए से राहत

डीडीए ने बुजुर्गों को राहत देने का काम किया है। बुजुर्ग के लिए एक दिन का टिकट सिर्फ 10 रुपये का होगा और महीने भर का पास 100 रुपये में बन जाएगा। डीडीए ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर वैलिड आईडी दिखाया जाता है, तो 13 साल से कम उम्र के बच्चों का कोई चार्ज नहीं लगेगा। डीडीए के अधिकारियों का कहना है कि अगर हम पार्क में फ्री एंट्री नहीं देंगे, इससे पार्क की खूबसूरती बरकरार नहीं रहेगी। 

ये भी पढ़ें:- केजरीवाल ने पंजाब में छेड़ा महायुद्ध: बोले- नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, यूजर्स ने कहा- देर कर दी आते-आते

आप ने बीजेपी पर साधा निशाना 

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग ढांडा का कहना है कि बीजेपी को दिल्ली में बदनाम होने के लिए विपक्ष की भी जरूरत नहीं है। जब से डीडीए पार्क में 20 रुपये की एंट्री फीस लगी है, तब से बीजेपी को वोट देने वाले उनकी (बीजेपी) की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। 

jindal steel jindal logo
5379487