दिल्ली की सत्ता गंवाने के बाद से आम आदमी पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से लेकर सांसदों तक सड़कों पर उतरकर जनता से दोबारा समर्थन पाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गाजियाबाद खोड़ा में सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर पार्क में श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि यह 'सेवा और संघर्ष आप की पहचान।' इससे पूर्व उन्होंने जेलेंस्की और ट्रंप के बीच विवाद को लेकर पीएम मोदी पर भी तंज कसा।
संजय सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की के बीच तीखी बहस का मुद्दा दुनियाभर के मीडिया जगत पर छाया हुआ है। कुछ लोग डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग जलेंस्की की सराहना कर रहे हैं कि वो उनके दबाव के आगे नहीं झुके। इन विवादों से इतर संजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अमेरिका में अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ियों में बांधकर भारत लाने का मुद्दा भी उठाया।
संजय सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर अमेरिकी राजनीतिज्ञ हेनरी किसिंजर की ओर से लिखी गई लाइनों का जिक्र किया। हेनरी किसिंजर ने कहा था कि अमेरिका का दुश्मन होना खतरनाक होता है, लेकिन दोस्त बनना घातक होता है। इसके बाद संजय ने आगे लिखा कि इस बातचीत ने साबित कर दिया है कि ट्रंप दादागिरी पर उतारू है। मोदी जी को ट्रंप का पिछलग्गु बनने की बजाए भारतीयों को अपराधियों की तरह बेड़ियां बांधकर भारत लाने का मुद्दा मजबूती से उठाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के निर्माण कार्यों को लेकर नियमों में बदलाव, शाह बोले- पुलिस से नहीं लेनी होगी परमिशन
यूजर्स ने लिए संजय सिंह के मजे
संजय सिंह के श्रमदान अभियान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। ज्यादातर एक्स यूजर्स संजय सिंह पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं। डॉ. के प्रकाश नामक यूजर्स ने लिखा कि अब बची हुई नौकरी को हाथ से न जाने देना। मिस्टर शांडिल्य ने लिखा कि जनता ने ही बनाया और जनता ने ही उतारा, यही होता है नेता, मालिक बनने की कोशिश जो करता है, उसे जनता ... उतार देती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि काश यह काम दस साल में किया होता तो यह दिन नहीं देखने पड़ते। इसी प्रकार कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो कि संजय सिंह के जज्बे को सलाम कर रहे हैं।
केजरीवाल को जाना होगा जेल
उधर, दिल्ली में कैग रिपोर्ट को लेकर बवाल मचा है। भाजपा के तमाम नेताओं का कहना है कि कैग रिपोर्ट ने खुलासा कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल एंड टीम ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। मंत्री प्रवेश वर्मा का कहना है कि केजरीवाल समेत जिस जिस ने भ्रष्टाचार किया, उसका तिहाड़ जाना तय है। उधर, मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि जब से नतीजे आए, तब से केजरीवाल कहां है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बचेंगे नहीं और पाई पाई का हिसाब देना होगा।