Logo
सट्टा किंग ने गुरुग्राम में बड़ी कसीनो पार्टी का आयोजन किया गया। यहां जुआरियों के लिए शराब और मटन चिकन के अलावा कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। पार्टी पूरे शबाब पर थी कि अचानक खलल पड़ गया।

Action on Satta King: सट्टा किंग ने मोटा मुनाफा कमाने के लिए गुरुग्राम के एक फार्म हाउस में बड़ी जुआ पार्टी का आयोजन किया। इसमें शामिल होने के लिए यूपी और हरियाणा के जुआरियों को न्यौता दिया गया। चूंकि दांव पर बड़ी रकम लगती, लिहाजा भारी संख्या में जुआरी इस जुआ राशि को जीतने के लिए गुरुग्राम पहुंचने लगे। यही नहीं, जुआरियों की सुविधा के लिए शराब और मटन चिकन पार्टी का भी बंदोबस्त किया गया। हालांकि यह पार्टी पूरे शबाब पर पहुंचती, इससे पहले ही खेला हो गया। हालात ये हो गए कि सट्टा किंग के गुर्गों ने बचने के लिए दौड़ भी लगाने का प्रयास किया, लेकिन बच नहीं सके।

मामला गुरुग्राम के खादरपुर गांव का है, जहां एक फार्म हाउस पर कसीनो पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में शामिल होने के लिए हरियाणा और दिल्ली के अलावा यूपी के कई राज्यों से भी जुआरी पहुंचे। दांव लगाने के साथ ही शराब पीने और पिलाने का भी दौर शुरू हो गया। इससे पहले कि यह पार्टी अपने शबाब पर पहुंचती, अचानक गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने छापा मार दिया।

गुरुग्राम पुलिस को देख जुआरियों में हड़कंप मच गया। खास बात है कि मौके पर 5 महिलाएं भी मौजूद मिलीं। उन्होंने भी भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। इसके अलावा, पुलिस ने सट्टा किंग के गुर्गों को भी काबू कर लिया। मौके से दो कसीनो टेबल और 3000 से ज्यादा टोकन के अलावा ताश के पैकेट बरामद किए गए।

कसीनो चलाने वाले आरोपी भी गिरफ्तार
गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के मुताबिक, यूपी के अलीगढ़ निवासी विशाल और राजा जाट को मौके से अरेस्ट किया है। हरियाणा के पलवल निवासी विनोद कुमार, नीरज शर्मा, टिंकू, गोपाल, दिनेश, जतिन, जितेंद्र कुमार, विक्रम, जितेंद्र सिंगला, चंद्रकांत, होटल निवासी मनीष, देवेंद्र, विपिन चौहान, रोहताश और दिल्ली निवासी अनिल, समीर और फरीदाबाद निवासी दीपक गोयल, संजय दलाल, राहुल, चिराग, गजेंद्र, मनीष, भारतभूषण समेत अलग-अलग राज्यों से कुल 40 आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा को छोड़कर हिमाचल भाग रहे सट्टा कारोबारी, पुलिस बोली- यहां भी नहीं बख्शेंगे

क्राइम ब्रांच इंचार्ज मोहित का कहना है कि कसीनो चलाने वाले तीन आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है, जिसके अनुरूप आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें: संख्या 7 ने बढ़ाई सट्टा किंग की मुश्किलें, जुआ खेलने वाले भी कर रहे तौबा तौबा, जानिये वजह 

5379487