Saurabh Bhardwaj Advice Central Government: आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़ा किया है। अरविंद केजरीवाल की सरकार और केंद्र सरकार के बीच अक्सर किसी न किसी मुद्दों पर मतभेद देखने को मिलता है। इस कड़ी में सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए सलाह दे दी है।
नोटबंदी से आतंकवाद खत्म नहीं हुआ- भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने केंद्र को सलाह देते हुए कहा कि सरकार को विपक्षी दलों से विदेश नीति के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए, हमें अपनी विदेश नीति को ठीक करने की जरूरत है, इसमें काफी कमी देखी जा रही है। उन्होंने विदेश नीति पर मीडिया से बात करते हुए सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जब देश में बीजेपी द्वारा नोटबंदी की गई थी, तो दावा किया गया था कि इससे आतंकवाद खत्म होगा, इससे भ्रष्टाचार खत्म होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
'आर्टिकल 370 हटाना भी व्यर्थ'- भारद्वाज
भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से स्पेशल स्टेटस की दर्जा छीन ली गई और कहा गया कि इससे आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन आर्टिकल 370 हटाने के बाद भी वहां की परिस्थिति में बदलाव नहीं आया है। इसके अलावा पूर्वोत्तर में चीन की हरकतें बढ़ती जा रही है, लेकिन इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि हमें अपना विदेश नीति ठीक करना चाहिए, केंद्र सरकार को विपक्षी नेताओं के साथ बैठक कर विदेश नीति पर चर्चा करनी चाहिए।