Logo
Delhi Fraud Case: दिल्ली पुलिस ने फ्रॉड करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। आरोपियों ने एक बुजुर्ग को 17 लाख रुपए का चूना लगाया था।

Delhi Fraud Case: शाहदरा साइबर पुलिस ने एक रिटायर्ड कर्मी से 17 लाख की ठगी में चार लोगों को अरेस्ट किया है। जालसाजों ने खुद को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारी के रूप में पेश किया था। इनके पास से ठगी में इस्तेमाल मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद हुई है। डीसीपी सुरेन्द्र चौधरी के अनुसार ने बुजुर्ग विपिन कुमार जैन आनंद विहार एरिया में रहते हैं।

आरोपी ने बुजुर्ग को कैसे बनाया शिकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित बुजुर्ग 2013-14 में रॉयल वैल्यू कार्ड, सीआईटीआई वैल्यू कार्ड में निवेश किए थे। इसमें उन्हें भारी नुकसान हुआ। जून 2024 में उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया का अधिकारी बताया और उन्हें लालच दिया कि वे खोई हुई रकम वापस पा सकते हैं। बुजुर्ग उनके जाल में फंस गए और उनके कहे अनुसार कई ट्रांजेक्शन में 17 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी। इस बाबत साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने बैंक लेनदेन का विश्लेषण हासिल किया और संदिग्ध मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया। इसके बाद आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचा गया। पकड़े गए लोगों के नाम देहरादून, उत्तराखंड निवासी कुलदीप गौतम, नोएडा निवासी शिव कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह और गौतमबुद्ध नगर निवासी रिंकू सिंह हैं।

एटीएम से बैटरी चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

एक और मामला दिल्ली के बाराखंभा से सामने आया है। बंगाली मार्केट स्थित एटीएम की बैटरियां चोरी करने के आरोप में एक शख्स को अरेस्ट किया गया है। इसकी निशानदेही पर एक स्क्रैप डीलर भी पकड़ा गया। उसके पास से चोरी का माल बरामद हो गया है। पकड़ा गया चोर करीब 40 मामलों में शामिल पाया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार 25 अगस्त को बैटरी चोरी की शिकायत मिली थी। 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गये। स्कूटी के जरिए पुलिस परवीन माथुर को पकड़ा गया। बाद में स्क्रैप डीलर रतन लाल निवासी पश्चिम विहार को दबोचा गया। इनसे चोरी की तीन बैटरियां, एटीएम परिसर का ताला तोड़ने में इस्तेमाल औजार व एक स्कूटी बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें:- जॉब नहीं मिली तो फांसी लगाकर दे दी जान: पेड़ पर लटका मिला शख्स का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

5379487