Shehzad Poonawalla Apologizes For His Remarks: आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा के उपनाम को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने माफी मांग ली है। शहजाद पूनावाला ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह हाथ जोड़कर बिना कोई तर्क दिए हाथ जोड़कर मांगते हैं। बता दें कि उनके आरोप लगाया गया था कि उन्होंने नेशनल टीवी पर आप विधायक को लेकर गलत बयान दिया है, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने लगातार बीजेपी प्रवक्ता पर हमलावर है।
पूनावाला ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह सभी पूर्वांचली भाई बहनों से माफी मांगना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनके बयान से लोगों को जो दुख हुआ है और पीड़ा पहुंची है, उसके लिए वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बयान के लिए कोई जस्टिफिकेशन भी नहीं देना चाहते हैं। पूर्वांचल के लोगों के साथ उनका प्यार, स्नेह और सम्मान का गहरा रिश्ता है। उन्होंने कहा कि वह यूपी, बिहार के लोगों और खासकर मेहनतकश लोगों का बहुत सम्मान करते हैं, जो कि उनके जीवन और चरित्र से स्पष्ट है। लेकिन फिर भी उनके शब्दों से जो चोट लोगों को पहुंची है, उसके लिए बहुत-बहुत क्षमा मांगते हैं।
'आप' ने लगाया था आरोप
हाल ही के दिनों में एक टीवी डिबेट के दौरान शहजाद पूनावाला और ऋतुराज झा के बीच तगड़ी बहस हो गई थी। इस बहस में ऋतुराज झा ने पूनावाला को 'चूनावाला' कहकर संबोधित किया, जिसके बाद पूनावाला ने आप विधायक ऋतुराज झा के उपनाम को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी। इस मामले के बाद 'आप' ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की। 'आप' सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूनावाला पर 'आप' विधायक को गाली देने का आरोप लगाया और इसे पूरे पूर्वांचल समाज का अपमान बताया।
मनोज तिवारी ने थी कड़ी निंदा
बीजेपी प्रवक्ता के ऐसे बयान से पार्टी को दिल्ली चुनाव में बड़ा नुकसान हो सकता था, जिसके बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने खुलकर इसकी निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि शहजाद पूनावाल को बिना कोई तर्क-वितर्क के माफी मांग लेनी चाहिए। साथ ही मनोज तिवारी ने पार्टी से कार्रवाई की भी मांग की थी। यह मामला बढ़ने पर बीजेपी के सहयोगी दल भी पार्टी को घेरने लगे। जेडीयू ने शहजाद पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि पूनावाला के बयान पूर्वांचल के लोग काफी नाराज हैं। सूत्रों की मानें तो पूनावाला के इस बयान से पार्टी काफी नाराज थी।