Fire in Girls Hostel: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ लोगों ने इसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जो अब वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल में 160 छात्राएं रहती हैं, जिन्हें बचा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

एसी में ब्लास्ट होने के कारण लगी आग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसी में ब्लास्ट होने के कारण गर्ल्स हॉस्टल में भीषण आग लगी थी। लड़कियों ने छत से कूदकर जान बचाई। इनमें से कई छात्राओं को चोट भी लगी हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि आग लगने की सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी। वहीं पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हॉस्टल को फायर डिपार्टमेंट से एनओसी मिली है या नहीं? पुलिस द्वारा कहा गया है कि अगर हॉस्टल प्रशासन की तरफ से किसी तरह की लापरवाही पाई जाती है, तो होस्टल के मालिक के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।  

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग: आधी रात को हुआ एनकाउंटर, आरोपी घाायल

फायर ब्रिगेड अधिकारी ने दी जानकारी

फायर ब्रिगेड के अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम को आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों ने छात्राओं को सीढ़ी के माध्यम से निकाल लिया था। वहीं कुछ छात्राएं वहां पर फंस गई थीं, जिन्होंने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। उन छात्राओं को चोटें भी आई हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो 

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियों को सीढ़ी के जरिए छत से उतारा जा रहा है। वहीं इस दौरान एक लड़की छत से नीचे गिर जाती है।   

ये भी पढ़ें: Barapullah Phase 3: दिल्ली सरकार पूरा नहीं कर पाएगी केजरीवाल का अधूरा काम, 10 साल से पड़ा अधूरा