SSC Exam Calendar 2024: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी ने 2024 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। एसएससी ने मई और जून 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परीक्षाओं की तारीख देख सकते हैं। 

- आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार,  ssc phase-XII 2024 paper 1 का आयोजन 6,7 और 8 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा। 

- Grade 'C' Stenographer Limited Departmental Competitive Examination, 2023-2024 paper-1 का आयोजन 9 मई को होगा। 

- JSA/ LDC Grade Departmental Competitive Examination, 2023-2024 paper-1 का आयोजन 10 मई को किया जाएगा। 

- SSA/UDC Grade Departmental Competitive Examination, 2023-2024 paper-1 का आयोजन 13 मई को होगा। 

- Sub- Inspector in Delhi Police and Central Armed Police Forces Examination, 2024 paper-1 का आयोजन 9,10 और 13 मई को होगा। 

-Junior Engineer (Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveying and Contract) Examination, 2024 paper-1 का आयोजन 4, 5 और 6 जून को किया जाएगा।  

एसएससी परीक्षा कैलेंडर 2024 को डाउनलोड कैसे करें 

-एसएससी के शेड्यूल को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

-इसके लिए सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 

-होम पेज पर उपलब्ध मई और जून के लिए एसएससी परीक्षा 2024 के कैलेंडर पर क्लिक करना होगा। 

-एक नई पीडीएफ खुलेगी, जहां पर उम्मीदवार परीक्षा की तारीख देख सकते हैं। 

-पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकताओं के लिए एक हार्ड कॉपी को अपने पास रखें। 

छात्रों का इंतजार हुआ खत्म

हर साल लाखों की संख्या में एसएससी की परीक्षा देने के लिए जाते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक है, जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपको खुशी देगी कि एसएससी ने 2024 के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है।