Logo
Delhi Crime: साउथ दिल्ली के सीआर पार्क थाना इलाके की एक घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। दरअसल एक युवती ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि दो पुलिसवालों ने उसे और उसके बॉयफ्रेंड को जांच के लिए रोका। इसके बाद पुलिस बूथ में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया।

Delhi Crime: दक्षिणी दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल सीआर पार्क थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने थाने पहुंचकर दो पुलिसवालों को गंभीर आरोप लगा दिए। युवती ने कहा कि बीती रात वह अपने दोस्त के साथ जा रही थी, तभी पुलिस ने जांच के लिए रोका और इसके बाद जंगल के पास वाले दूसरे पुलिस बूथ ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की की बात सुनकर पुलिस वाले सन्न हो गए। अब हैरानी की बात यह रही कि रातभर जो युवती पुलिसवालों पर इतना संगीन आरोप लगा रहा थी, सुबह अचानक वह अपने बयान से पलट गई। उसने कहा कि वह कोई केस दर्ज नहीं करवाना चाहती। उसने झूठी शिकायत कर दी थी।

दक्षिणपुरी की रहने वाली है युवती

पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय पीड़िता दक्षिणपुरी इलाके की रहने वाली है। पहले युवती का आरोप था कि कल रात बॉयफ्रेंड के साथ जा रही थी। सीआर पार्क इलाके में मंदाकिनी पुलिस बूथ के पास दो पुलिसवालों ने उन्हें जांच के लिए रोका। इसके बाद दोनों पुलिस वाले उन्हें लेकर जहांपनाह जंगल के पास वाले पुलिस बूथ पर ले गए। वहां युवती के साथ दोनों ने गैंगरेप किया।

पुलिस बोली जांच के बाद भेज दिया गया था

पुलिस ने आगे कहा कि बताया कि जांच के लिए जब दोनों को रोका गया था, तो उस समय शाम के करीब 7:15 बज रहे थे। जबकि महिला के द्वारा गैंगरेप 9 बजे से 10 बजे के बीच होने की बात कही जा रही। पुलिस बताया कि महिला और उसके ब्वायफ्रेंड को जांच के लिए रोका गया था, लेकिन जांच के बाद दोनों को भेज दिया गया। मगर युवती पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत लेकर आंबेडकर नगर थाने पहुंच गई। वहां पुलिस को वह आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची। घटना स्थल सीआर पार्क थाना क्षेत्र में था। जिसके चलते युवती को सीआर पार्क थाने भेज दिया गया। वहीं गैंगरेप की खबर जिले में आग की तरह फैल गई। डीसीपी साउथ के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंच गए।  

क्या बोली पुलिस

डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कहा कि युवती के आरोप झूठे थे। वह अब कोई केस दर्ज करवाना नहीं चाहती। जब डीसीपी से पूछा गया कि क्या वह युवती के खिलाफ कोई एक्शन लेंगे। इस पर उन्होंने कहा कि 182 की कार्रवाई कर सकते हैं। मगर पुलिस किसी को परेशान नहीं करना चाहती।

ये भी पढ़ें:- Divya Pahuja मर्डर केस में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पटियाला में लॉक मिली BMW कार

5379487