Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद बहुत से राजनीतिक दलों के नेता अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हैं। जहां एक और बीजेपी को जीत की बधाई मिल रही है, वहीं दूसरी ओर केजरीवाल को हार की बधाई देते हुए जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखा है। सुकेश ने अपने पत्र में केजरीवाल की हार पर तंज कसा है। इसके अलावा उसने केजरीवाल राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी है। बता दें कि सुकेश अभी दिल्ली की मंडोली मे बंद है।
महाठग सुकेश ने पत्र में क्या लिखा?
सुकेश ने अपने पत्र में तंज कसते हुए केजरीवाल को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई दी। साथ ही उसने लिखा कि केजरीवाल की भ्रष्ट आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई। इसके अलावा सुकेश ने लिखा कि उसने पहले ही दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल अपनी सीट हार जाएंगे और उनकी पार्टी भी सत्ता से बाहर हो जाएगी।
सुकेश ने केजरीवाल को पुरानी बात याद दिलाते हुए पुराने पत्रों को देखने के लिए कहा, जो कि उसने 3, 6 और 8 महीने लिखे थे। उसने लिखा कि आज बिल्कुल वैसा ही हुआ। सुकेश ने आगे लिखा कि केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता से बाहर निकाल दिया गया और उनका सारा अहंकार शौचालय में बह गया। उसने पत्र में लिखा कि दिल्ली की जनता ने दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को लात मार दी है।
सुकेश ने केजरीवाल को दी बड़ी सलाह
बता दें कि सुकेश पहले भी आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं पर कई बड़े आरोप लगा चुका है। सुकेश ने अपने पत्र में आगे लिखा कि केजरीवाल और उनके साथियों को थोड़ी शर्म आनी चाहिए और राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए। सुकेश ने दावा किया अगली बार पंजाब में भी 'आप' का सफाया हो जाएगा। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के कई मामलों जेल में बंद है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आतिशी से कही बड़ी बात, बोले- आप यमुना के श्राप की वजह से हार गईं