Swati Maliwal Attack on Delhi CM: 13 दिसंबर 2001 एक ऐसा दिन था, जब संसद भवन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान नौ लोग शहीद हुए थे। आज उनकी 23वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। संसद में पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस बीच आप से बगावत कर चुकीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल एक बार फिर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना पर हमलावर होती नजर आईं।
ये भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल ने पार्कों के ठेके को लेकर उठाई CBI जांच की मांग, बोली- जनता के पैसे का दुरुपयोग
स्वाति मालिवाल ने सीएम आतिशी पर साधा निशाना
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल और भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि आतिशी के माता-पिता ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को बचाने की कोशिश की थी। आप की राज्यसभा सांसद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ये देश शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।
आज संसद हमले की 23वीं बरसी पर इस हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों और संसद स्टाफ़ को भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित करती हूँ। ये देश कभी उनका बलिदान नहीं भूलेगा।
दिल्ली की CM @AtishiAAP मारलेना जी के माता पिता ने इस आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए माफ़ी… pic.twitter.com/jN3KkUfULT
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 13, 2024
दिल्ली की जनता कभी नहीं भूल सकती- कपिल मिश्रा
इसके अलावा दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी सीएम आतिशी पर निशाना साधा। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि आज ही के दिन आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था और इसका मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरू था। उसको बचाने के लिए आतिशी मार्लेना के माता-पिता ने अभियान चलाया था। अफजल को फांसी होने पर वो फूट-फूट कर रोए थे, इस बात को दिल्ली की जनता कभी नहीं भूल सकती।
ये भी पढ़ें: 1000 नहीं अब 2100 रुपये मिलेंगे: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का ऐलान, बीजेपी-कांग्रेस को घेरा