Logo
Swati Maliwal on Arvind Kejriwal: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाले मामले पर स्वाति मालिवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और साथ ही अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

Swati Maliwal on Arvind Kejriwal: दिल्ली में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को AAP नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए जानलेवा हमला बताया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा की सांसद स्वाति मालीवाल ने इस घटना का जिक्र करते हुए  पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल को खरी खोटी सुनाई है।

स्वाति मालीवाल ने शेयर किया पोस्ट

स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा कि अरविंद केजरीवाल, दो राज्यों की जेड प्लस सिक्योरिटी लेकर घूमते हैं और किसी ने पानी फेंका तो आप उसे जानलेवा हमला बता रहे हैं, इस हमले के खौफ की वजह से आपकी रातों की नींद उड़ गई। मैं आपके साथ हुए इस घटना की निंदा करती हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि उस समय आपको शर्म नहीं आई थी जब आपके घर में आपकी मौजूदगी में आपके पालतू गुंडे ने मुझे बुरी तरह से मारा-पीटा, गालियां दी और अभद्रता भी की।

ये भी पढ़ें- Jind Encounter: व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती लेने आए थे बदमाश, पुलिस ने घेरा तो कार छोड़कर हुए फरार

स्वाति मालीवाल ने आगे अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे मारने वालों को अवैध रूप से सांसद की कोठी, पंजाब में ऊंचा पद दे दिया। बेशर्मों की तरह मेरे खिलाफ षड्यंत्र करे, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई। मुझ पर चुप बैठने का दबाव बनाया, करियर खत्म करने की धमकियां दिलवाई।

आखिर में केजरीवाल को चुनौती देते हुए स्वाति ने कहा कि मुझे खत्म करोगे? जितनी ताकत, गुंडागर्दी और पैसा है सब लगा लो, लेकिन फिर भी मैं अन्याय के खिलाफ हमेशा लड़ूंगी। मैंने अपनी सारी जिंदगी शराब माफिया, मानव तस्कर और गुंडों से लड़ी है।

'शनिवार को अरविंद केजरीवाल पर हुआ था हमला'

बता दें कि दिल्ली के मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने अरविंद केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंक दिया था। जिसके बाद समर्थकों ने उस शख्स को पिटाई भी की और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल पर फेंके गए तरल पदार्थ को स्प्रिट बताते हुए आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश की गई है। इस घटना के बाद से ही आप नेताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए।

कौन है केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाला युवक

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि ये घटना साफ तौर पर बीजेपी ने किया है क्योंकि इससे पहले भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। हालांकि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का खंडन किया है। पुलिस के अनुसार, केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने वाले शख्स की पहचान दिल्ली परिवहन निगम के खानपुर डिपो में तैनात बस मार्शल अशोक झा के रूप में हुई है। पुलिस ने अशोक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Good News: राजस्थान में इन परिवारों को मिलेगी 3 हजार रुपए महीने पेंशन, लाभ लेने के लिए करना होगा यह काम

5379487