Swati Maliwal targeted Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिनों की विपश्यना के बाद आज यानी शनिवार को अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात थे। इसे लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 'अमृतसर में कानून व्यवस्था की हालत खराब है, लेकिन केजरीवाल जी का VVIP कल्चर खत्म ही नहीं हो रहा है।'

स्वाति मालिवाल ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि 'अमृतसर में कल ही एक मंदिर पर Grenade फेंककर धमाका किया गया.. उसी अमृतसर में आज पूरा पुलिस महकमा केजरीवाल जी की सेवा में लगा है। सैकड़ों पुलिसकर्मी एक आदमी की सुरक्षा में लगा दिये गये हैं। कानून व्यवस्था की हालत खराब है, लेकिन केजरीवाल जी का VVIP कल्चर खत्म ही नहीं हो रहा है।'

पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ कर सकते हैं बैठक

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज रात आम आदमी पार्टी के विधायक इंदरबीर सिंह निज्जर के आवास पर रुकेंगे। उम्मीद है कि वह पंजाब के राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा कर सकते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बैठक भी कर सकते हैं। 

इससे पहले भी केजरीवाल की सुरक्षा पर उठाए सवाल

बता दें कि इससे पहले भी स्वाति मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल की पंजाब में कड़ी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए थे और उन पर निशाना साधा था। उस समय उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि 'जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को? सारी दुनिया को VIP कल्चर पर टोकने वाले केजरीवाल जी आज खुद Donald Trump से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं। गजब ही है… कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश-ओ-आराम के साधन निकालने का जरिया बना लिया है।' उन्होंने आगे कहा कि 'पंजाब सरकार ने बहुत ही कम सुरक्षा दी है। ऐसे किसी की जान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए!'

ये भी पढ़ें: Delhi Politics: असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भड़के मनजिंदर सिंह सिरसा, बोले- होली साल में एक बार आती है...