Logo
Delhi News: दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ऑटो एक्सपो में एक ऐसी बैटरी पेश की गई है, जो चार्जिंग के अनुसार लोगों को रास्ता बताएगी और आसपास के चार्जिंग स्टेशन से भी रूबरू कराएगी।

Delhi News: दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटो एक्सपो चल रहा है। यहां बड़ी तादाद लोग बाजारों में आने वाली कार, बाइक और तकनीकी नवाचार जानने के लिए आते हैं। हर बार यहां पर कई अलग-अलग तरीके की तकनीक और कार व बाइक के नए सिस्टम मॉडल लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं। हर बार की तरह इस बार भी ऑटो एक्सपो में कारों के नए-नए मॉडल, बाइकों में नई तकनीक देखने को मिली। एक नई तकनीकी नवाचार ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

एआई और गूगल मैप से लैस है बैटरी 

ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित की गई एक बैटरी है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है और साथ ही ये बैट्री इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को बैटरी के डिस्चार्ज होने से पहले सही रास्ता बताने में सक्षम है। इस बैटरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और गूगल मैप के साथ जोड़ा गया है। इसकी मदद से ये बैटरी चार्ज की स्थिति और ड्राइवर के गंतव्य के अनुसार बिल्कुल सही रास्ता बताती है। 

ये भी पढ़ेः- EV Charging: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर 6 साल में खर्च करनी होगी भारी रकम

लंबे सफर के दौरान नहीं होगी बैटरी की चिंता

इस नई बैटरी में टेलीमेटिक्स की सुविधा दी गई है, जिसकी मदद से बैटरी की स्थिति को पूरी तरह से ट्रैक किया जा सकता है। वाहन चालक मोबाइल एप्लिकेशन से बैट्री का स्तर, चार्जिंग की स्थिति और बैटरी के डिस्चार्ज होने के समय के बारे में पता लगा सकता है।

यह बैटरी गूगल मैप की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले को न केवल सही रास्ता बताती है, बल्कि आसपास के चार्जिंग स्टेशन की भी जानकारी देती है। ऐसे में लंबे सफर के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को चार्जिंग की चिंता नहीं रहेगी और न ही इस बात की चिंता रहेगी कि लंबे रस्ते पर कहीं रास्ते में ही बैटरी डिस्चार्ज हो जाए क्योंकि इसकी मदद से शॉर्ट कट रास्तों का पता चलता है। 

पेश हुआ लीजिंग मॉडल

बता दें कि इस बैटरी को बनाने वाली कंपनी ने भारत में पहला लीजिंग मॉडल पेश किया है। इसके तहत ग्राहकों को आसान किश्तों में बैटरी, चार्जिंग हार्नेस और मीटर की सुविधा दी जा रही है। इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। ग्राहक इसे घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। ये ग्राहकों के लिए एक किफायती और सुविधाजनक ऑप्शन है। 

ई-रिक्शा चालकों को हो रहा सबसे ज्यादा फायदा

बता दें कि इस बैटरी का सबसे ज्यादा फायदा ई-रिक्शा चालक उठा रहे हैं। वे इसे एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर रहे हैं। इस बैटरी की मदद से वो बैटरी की पूरी चार्जिंग इस्तेमाल करने से पहले ही जान सकते हैं कि इसमें कितनी बैटरी बची है और चार्जिंग स्टेशन के लिए वो कितनी दूरी तक जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Hero Xpulse 200 4V Pro डकार एडिशन लॉन्च: बाइक में ग्राफिक्स डिजाइन और तीन ABS राइडिंग मोड; जानें कीमत-फीचर 

5379487