Delhi: राजधानी दिल्ली में ऑटो में बैठाकर लूटपाट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। इनके निशाने पर विशेष रूप से दूसरे राज्य से आने वाले लोग ज्यादा होते थे।

डीसीपी नार्थ मनोज कुमार मीणा ने बताया कि 26 दिसंबर की तड़के करीब चार बजे वेस्ट विनोद नगर निवासी रोहित पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रानीखेत से ट्रेन के जरिये पहुंचा था। वह सड़क पर किसी सवारी वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी उसके पास एक ऑटो आकर रुका।

इसके बाद वह लक्ष्मी नगर जाने के लिए ऑटो में सवार हो गया। ऑटो में पहले से दो लोग सवार थे। जैसे ही ऑटो गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो चालक ने अचानक ऑटो रोक दिया और पिछली सीट पर बैठे व्यक्तियों के साथ मिलकर चालक ने रोहित की पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद उसका मोबाइल, कैश और बैग लूट बदमाश फरार हो गए थे।

दूसरे शिकार की तलाश में था ऑटो चालक

इस घटना को लेकर कोतवाली थाने में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसीपी विजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने जांच के दौरान ऑटो का पता लगाया और फिर उसके चालक जिशान को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। वह अपने दूसरे शिकार की तलाश में था।

उससे पूछताछ के बाद उसके गैंग में शामिल दो अन्य आरोपियों गगन सिंह और गुड्डू को भी अरेस्ट कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ वह एक हजार रुपये प्रतिदिन के किराए पर ऑटो चलाते हैं। अंजान शख्स को सुनसान इलाके में पहुंचते ही लूट का शिकार बना देते थे।

इस संबंध में पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर गैंग के अन्य साथियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।