Logo
NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ मामले में दो सदस्यीय जांच कमेटी जांच कर रही है। हालांकि जांच की रिपोर्ट आने से पहले ही रेलवे प्रशासन ने एक्शन लेते हुए तीन अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है।

NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की है। इस मामले में दिल्ली के DRM (मंडल रेल प्रबंधक) सुखविंदर सिंह के साथ ही स्टेशन निदेशक महेश यादव और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन को उनके पद से हटा दिया गया है। सुखविंदर सिंह की जगह पुष्पेश आर त्रिपाठी को नया डीआरएम बना दिया गया है। पूर्व डीआरएम सुखविंदर सिंह का कार्यकाल जुलाई में पूरा होने वाला था।

इन तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

पुष्पेश आर त्रिपाठी को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। इससे पहले पुष्पेश उत्तर मध्य रेलवे मुख्य विद्युत लोको अभियंता के पद पर कार्यरत थे। वहीं महेश यादव की जगह पर लक्ष्मी कांत बंसल को नई दिल्ली के नए स्टेशन निदेशक पद पर तैनात किया गया है। आनंद मोहन को उनके पद से हटाकर उनकी जगह पर पर निशांत नारायण को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) का पद दिया गया है। 

15 फरवरी को भगदड़ में गई थी 18 लोगों की जान

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को दुर्घटना हुई थी, जिसमें 11 महिलाएं और चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं लगभग 13 लोग घायल हो गए थे। इस मामले की जांच के लिए रेलवे प्रशासन ने दो सदस्यीय समिति गठित की। इस जांच समिति में उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर नरसिंह देव और प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर पंकज गंगवार को शामिल किया गया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों के साथ ही मरने वालों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। हालांकि जांच रिपोर्ट आने से पहले ही रेलवे ने तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। 

ये भी पढ़ें:- आप का हमला जारी: '2500 रुपए खाते में आने का इंतजार कर रहे', आतिशी ने बीजेपी के चुनावी वादों को लेकर किया प्रदर्शन

5379487