NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की है। इस मामले में दिल्ली के DRM (मंडल रेल प्रबंधक) सुखविंदर सिंह के साथ ही स्टेशन निदेशक महेश यादव और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) आनंद मोहन को उनके पद से हटा दिया गया है। सुखविंदर सिंह की जगह पुष्पेश आर त्रिपाठी को नया डीआरएम बना दिया गया है। पूर्व डीआरएम सुखविंदर सिंह का कार्यकाल जुलाई में पूरा होने वाला था।
DRM Delhi Northern Railway, Sukhwinder Singh transferred and replaced by Pushpesh R Tripathi.
— ANI (@ANI) March 5, 2025
This comes after a stampede occurred at the New Delhi Railway station in February. pic.twitter.com/bHRUwQe3K2
इन तीन अधिकारियों पर गिरी गाज
पुष्पेश आर त्रिपाठी को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है। इससे पहले पुष्पेश उत्तर मध्य रेलवे मुख्य विद्युत लोको अभियंता के पद पर कार्यरत थे। वहीं महेश यादव की जगह पर लक्ष्मी कांत बंसल को नई दिल्ली के नए स्टेशन निदेशक पद पर तैनात किया गया है। आनंद मोहन को उनके पद से हटाकर उनकी जगह पर पर निशांत नारायण को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) का पद दिया गया है।
Delhi | Station Director Mahesh Yadav and Senior Divisional Commercial Manager (passenger services) Anand Mohan have been transferred. Northern Railway issued official orders. pic.twitter.com/wXwSM57O9V
— ANI (@ANI) March 5, 2025
15 फरवरी को भगदड़ में गई थी 18 लोगों की जान
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को दुर्घटना हुई थी, जिसमें 11 महिलाएं और चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं लगभग 13 लोग घायल हो गए थे। इस मामले की जांच के लिए रेलवे प्रशासन ने दो सदस्यीय समिति गठित की। इस जांच समिति में उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर नरसिंह देव और प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर पंकज गंगवार को शामिल किया गया है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों के साथ ही मरने वालों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जा रही है। हालांकि जांच रिपोर्ट आने से पहले ही रेलवे ने तीन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- आप का हमला जारी: '2500 रुपए खाते में आने का इंतजार कर रहे', आतिशी ने बीजेपी के चुनावी वादों को लेकर किया प्रदर्शन