Delhi election security 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 सीटों पर मतगणना हो चुकी है। एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। अलग-अलग पोल्स ने बीजेपी को बहुमत की ओर बढ़ते हुए दिखाया है, हालांकि, यह भी ध्यान में रखना जरूरी है कि एग्जिट पोल हमेशा 100% सटीक नहीं होते। ऐसे में चुनाव के मद्देनजर, 19 स्ट्रॉन्ग रूम में रखी गई ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। मतदान समाप्त होने के बाद इन मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
हर स्ट्रॉन्ग रूम पर स्पेशल सिक्योरिटी टीम की तैनाती
दिल्ली पुलिस ने शहर के 11 जिलों में फैले सभी 19 स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है, जिसकी अगुवाई एडिशनल डीसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। उत्तर-पूर्व और नई दिल्ली जिलों में तीन-तीन स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं।
थ्री-टियर सिक्योरिटी सिस्टम
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रत्येक स्ट्रॉन्ग रूम में थ्री-टियर सिक्योरिटी सिस्टम की गई है। दो कंपनियों के अर्धसैनिक बलों को अंदर तैनात किया गया है, जबकि बाहरी घेरे में दिल्ली पुलिस के जवानों की निगरानी रहेगी। यह सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे जारी रहेगी। इसके अलावा, कुल 350 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को भी स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए स्थापित किया गया है।
ईवीएम को सुरक्षित रखने की प्रक्रिया
बुधवार को मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हुआ। पूरे दिन किसी भी मतदान केंद्र से ईवीएम में खराबी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। मतदान संपन्न होने के बाद, चुनाव अधिकारियों ने ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के बटन को सील कर दिया और उन्हें शाम को स्ट्रॉन्ग रूम में वापस भेज दिया।
डबल लॉक सिस्टम और कड़ी निगरानी
ईवीएम और वीवीपैट को डबल लॉक सिस्टम में रखा गया है और उनकी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों को स्ट्रॉन्ग रूम के सामने कैंप करने की अनुमति दी है, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
ये भी पढ़ें: BJP CM Face in Delhi: बीजेपी कर रही दिल्ली के सीएम चेहरे पर मंथन, चर्चा में ये नाम आगे, जानें किसके सिर सजेगा ताज
8 फरवरी को होगी मतगणना
अब सभी की निगाहें 8 फरवरी को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यह तय किया जा रहा है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। दिल्ली पुलिस और प्रशासन ने मतगणना के दौरान किसी भी अनचाही सिचुएशन से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।