Logo
दिल्ली पुलिस की ओर से क्रिसमस के जश्न के दौरान उपद्रवी तत्वों से निपटने की पूरी व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए वाहन चालकों को दिल्ली के कई चर्चों की ओर न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

क्रिसमस को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। राजधानी दिल्ली में क्रिसमस के सेलिब्रेशन के मौके पर सड़कों पर होने वाले हंगामे से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी व्यवस्था की है। इसके लिए चर्च, मॉल और मार्केट में पुलिस की तैनाती की गई है। जानकारी के मुताबिक सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ नई साल तक अभियान चलाया जाएगा। आज दिल्ली के कई बड़े मॉल्स में क्रिसमस का जश्न मनाया जाएगा, जिस दौरान दोपहर से लेकर रात मॉल्स में भारी भीड़ देखी जा सकती है।

कुछ सड़कों पर ट्रैफिक बैन

ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोल डाकखाना के पास सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (आर के पुरम) और सेंट मैरी चर्च (वसंत कुंज) में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसके लिए जरूरत के हिसाब से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। वहीं इसके साथ साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल में बड़ी संख्या लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। यहां पर कुछ सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। बताया गया है कि बुधवार दोपहर 2 बजे से यातायात डायवर्जन शुरू हो जाएगा। 

इन सड़कों के सभी कट बंद रहेंगे

ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया कि शेख सराय से हौज रानी तक के हिस्से में सभी मध्य कट बंद रहेंगे। प्रेस एन्क्लेव रोड के दोनों कैरिजवे पर भारी वाहनों डीटीसी/क्लस्टर बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी। इसे देखते हुए प्रेस एन्क्लेव रोड के माध्यम से चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार जाने वाले यात्रियों को एमबी रोड से महरौली होते हुए खानपुर रेड लाइट टी प्वाइंट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

बसों के लिए एडवाइजरी

आईआईटी फ्लाईओवर से पीटीएस की ओर आने वाले और प्रेस एन्क्लेव रोड की ओर जाने वाले वाहन चालकों को सलाह दी गई कि वह अरबिंदो मार्ग से महरौली की ओर जाएं और टीबी अस्पताल रोड रेड लाइट से एमबी रोड होते हुए लाडो सराय तक जाएं। साथ ही एमबी रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार जाने वाली किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस को जाने की अनुमति नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में क्रिसमस डे पर घने कोहरे का अटैक, कई फ्लाइट्स और 20 ट्रेन प्रभावित

5379487