Delhi Double Murder: दिल्ली में दिवाली रात चाचा भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एक नाबालिग घायल हुआ है। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। यह घटना शाहदरा इलाके के फर्श बाजार क्षेत्र की है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, फर्श बाजार इलाके में आकाश शर्मा अपने परिवार के साथ रहते थे। रात करीब आठ बजे अपने भतीजे ऋषभ शर्मा और बेटे कृष शर्मा के साथ घर के बाहर दिवाली मना रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग स्कूटर पर सवार होकर आए और उन्होंने आकाश शर्मा के पैर छूए। जब जक आकाश और उनका परिवार कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी है। इस फायरिंग में आकाश शर्मा, ऋषभ शर्मा और कृष शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आकाश शर्मा और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा की मौत हो गई है और उनके बेटे कृष शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
70 हजार रुपये को लेकर हुआ था विवाद
इस मामले में डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम का कहना है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड एक किशोर है। इस घटना में आकाश, ऋषभ और कृष को गोली लगी थी। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि किशोर और मृतक आकाश शर्मा के बीच 70 हजार रुपये को लेकर विवाद था। इसका पहला भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पिछले 15-17 दिन से ये लोग आकाश को मारने का प्लान कर रहा था। हालांकि, यह मारने आकाश को आए थे। जब ऋषभ शर्मा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी गोली मार दी। यह घटना बिहारी कॉलोनी की गली नंबर एक की है।
जमीन को लेकर चल रहा है विवाद
खबरों की मानें, तो पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे मामले की जानकारी मिली थी। इसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि घटना स्थल पर खून पड़ा हुआ है। इसके बाद आकाश के परिजनों और पड़ोसियों से बात की गई तो पता चला कि हमलावर स्कूटर पर सवार होकर आए थे। आकाश की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति पर हमला करने वालों को जानती हैं और उनके बीच पिछले कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
क्या बोली पुलिस
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला व्यक्तिगत दुश्मनी का लग रहा है। हालांकि, अभी मामले की जांच की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं डबल मर्डर के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जैसे ही बाकी लोगों को इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पटाखे जलाने बंद कर दिए थे।