Logo
दिल्ली के रोहिणी में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने टिल्लू गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में आरोपियों के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।

Delhi Crime News: दिल्ली में अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिनमें अधिकतर किसी गैंग के बदमाश किसी को भी गोली मारकर फरार हो जाते हैं। ऐसे में कुछ ही अपराधी पुलिस के हाथ लग पाते हैं। इसी मामले में दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों शूटर टिल्लू गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये दोनों आरोपी अमित लाकड़ा नाम के शख्स की हत्या में भी शामिल थे।

मुंडका इलाके में हुआ था अमित का मर्डर

पुलिस की स्पेशल टीम ने बताया कि ये दोनों शूटर टिल्लू गैंग से जुड़े हैं। आरोप है कि इन्होंने मुंडका इलाके में अमित नाम के शख्स की हत्या को अंजाम दिया था, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। इन अपराधियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन अब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि अमित लाकड़ा गोगी गैंग का सदस्य था और दो साल से गैंग के साथ काम कर रहा था।

ये भी पढें: SC ने दिल्ली सरकार को फिर सुनाई खरी खोटी, ग्रैप-4 के प्रतिबंधों में ढिलाई पर फटकारा

पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने की फायरिंग

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस से बचने के लिए दोनों शूटरों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग भी की जिसके दौरान दोनों तरफ से करीब छह राउंड गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में दोनों शूटर्स के पैर में गोली लगी और वह दोनों घायल हो गए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार शूटरों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शूटरों की पहचान अंकित और खेला के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक अमित लकड़ा के हत्या की साजिश खेला ने की थी जबकि अंकित ने अमित पर गोली चलाई थी। ये दोनों ही शूटर टिल्लू गैंग से जुड़े हुए थे और यह दिल्ली में हुए अन्य अपराधों में भी शामिल थे।

दिल्ली में बढ़ रहे गोलीबारी और फिरौती के मामले

पिछले कुछ समय में दिल्ली के अंदर गोलीबारी की बहुत सी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें अलग-अलग कई गैंग्स ने मिलकर राजधानी में दहशत का माहौल बना रखा है। टिल्लू गैंग, गोगी गैंग और लॉरेंस बिश्नोई जैसे कई सारे गैंग्स ने दिल्ली में हत्या, वसूली और फिरौती की मांग जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि दिल्ली के नारायणा, नांगलोई, मंगोलपुरी और ग्रेटर कैलाश में ऐसे कई वारदात सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

5379487