Logo
दिल्ली मेट्रो में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला ने किसी शख्स का 15 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग उड़ा लिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Karol Bagh Metro Station: दिल्ली मेट्रो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर 15 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग चोरी करने के आरोप में झारखंड की एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 26 दिसंबर को हुई, जब महिला ने यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर बैग चुराया।  

सीसीटीवी फुटेज और खुफिया तंत्र से पकड़े गए आरोपी

पुलिस उपायुक्त (मेट्रो) डॉ. जी राम गोपाल नायक ने बताया कि आरोपी महिला मन्नोनित डांग (30) और उसका साथी सालिक महली (29) ने मिलकर यह चोरी की। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी के जरिए महिला को 28 दिसंबर को राजेंद्र नगर से गिरफ्तार किया।  

ये भी पढ़ें: नए साल पर जामिया नगर में स्टंटबाजी, ऑपरेशन 'बुलेट राजा' में 35 बाइकर्स पर कार्रवाई

अहमदाबाद से पकड़ा गया महिला का साथी  

जांच में पता चला कि चोरी के बाद सालिक महली अहमदाबाद भाग गया था। उसे 30 दिसंबर को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया। दोनों आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग बरामद कर लिया गया। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच के दौरान अपने सामान पर ध्यान दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।

ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्ली की इन सड़कों पर रहेगी पाबंदी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

5379487