Delhi: रैपिडो बाइक टैक्सी चलाने वाले दो युवकों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे अपनी सैलरी से संतुष्ट नहीं थे। इसलिए वह झपटमारी करने लगे। पकड़े गए आरोपियों के नाम करावल नगर, शिव विहार निवासी अमन और पवन बताए गए हैं।

कश्मीरी गेट पर की थी झपटमारी

पुलिस के मुताबिक, हाथरस, यूपी निवासी 30 वर्षीय अतुल जंगपुरा स्थित एक बैंक में सिक्योरिटी गार्ड है। 16 जनवरी को वह कश्मीरी गेट आए थे। रात करीब एक बजे कश्मीरी गेट स्थित रिट्ज सिनेमा के सामने बाइक पर आए दो युवकों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। दोनों ने मौके से फरार होने का प्रयास किया। पीड़ित के शोर मचाने के बाद लोगों ने पीछा कर एक बदमाश को दबोच लिया था। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम अमन बताया।

रैपिडो एप से जुड़े थे दोनों आरोपी

इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके दूसरे साथी की जानकारी प्राप्त की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया। दूसरे आरोपी का नाम पवन बताया गया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह रैपिडो एप से जुड़े हुए थे और सवारी मिलने पर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाते थे, लेकिन आमदनी से गुजारा होना मुश्किल हो रहा था। जिसके चलते उन्होंने छीना झपटी करना शुरू कर दिया। जिससे जल्द ही उनका लाइफ स्टाइल बदल जाए। वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ झपटमारी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।