Indian Railway Time Updates: भारतीय रेलवे ने नये साल की शुरुआत में अपनी नई समय सारिणी जारी कर दी है, जो 1 जनवरी से प्रभावी हो गई है। इस नई समय सारिणी में कुल 2,875 यात्री ट्रेनों के नंबर में बदलाव किए गए हैं, जिनमें एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों प्रकार की ट्रेनें शामिल हैं। भारतीय रेलवे की यह नई समय सारिणी (ट्रेन्स एट ए ग्लांस) का 44वां संस्करण है।
क्या हुआ है बदलाव?
नई समय सारिणी के तहत कोरोना महामारी के दौरान जीरो लगाए गए ट्रेनों के नंबर को बदल दिया गया है। इसके अलावा, कई ट्रेनों के गंतव्य और समय में भी बदलाव किया गया है। साथ ही नई समय सारिणी में वंदे भारत ट्रेनों को भी शामिल किया गया है, जिससे यात्रियों को तेज और सुविधाजनक यात्रा का अवसर मिलेगा।
विशेष ट्रेनों का संचालन
कुल 62 (31 जोड़ी) विशेष ट्रेनों को इस बार शामिल किया गया है, जो पिछले वर्ष शुरू की गई थीं। वहीं, कोहरे के कारण 90 ट्रेनों की आवृत्ति में भी बदलाव किया गया है। इसके साथ ही 46 जोड़ी ट्रेनों का विस्तार किया गया है, जिनके रूट को अब और आगे के स्टेशनों तक बढ़ाया गया है। इस विस्तार से यात्रियों को नई मंजिलों तक पहुंचने का मौका मिलेगा। नई समय सारिणी के अनुसार, आनंद विहार (दिल्ली)- छपरा, आनंद विहार (दिल्ली)- पटना, दिल्ली -गोरखपुर, मुंबई- बलिया, मुंबई-गोरखपुर, हैदराबाद- गोरखपुर, सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर, सिकंदराबाद-अगरतला, हैदराबाद-जयपुर, अजमेर-मुंबई, जयपुर-मुंबई, बीकानेर-मुंबई, हिसार-तिरुपति, अहमदाबाद- तिरुचिरापल्ली जैसे महत्वपूर्ण रूटों पर यात्रियों को अब बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस देखने के लिए यहां मिल रही टिकट, जानिये फीस और लास्ट डेट समेत पूरी डिटेल्स
सफर को तेज बनाएगा रेलवे
रेलवे के आधुनिकीकरण की वजह से कई ट्रेनों की गति भी बढ़ाई गई है, जिससे अब यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। वहीं, रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन नंबर और समय की पुष्टि करने के बाद ही टिकट बुक करें। यात्रा पर जाने से पहले नई समय सारिणी और ट्रेन नंबर की जांच कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। नई समय सारिणी के तहत कई ट्रेनें अब नए समय और नंबर के साथ यात्रियों की सेवा में होंगी, जिससे उनका सफर और भी आरामदायक और सुविधाजनक हो सकेगा।
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, एसीपी से लेकर कई एसएचओ के तबादले, देखिये पूरी List