Logo
आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

Virendra Sachdeva On Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आप सांसद स्वाति मालीवाल से साथ मारपीट मामले में सीएम केजरीवाल की चुप्पी को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम आवास पर सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए दुर्व्यवहार पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी की।

सचदेवा ने केजरीवाल को घेरा

सचदेवा ने सीएम केजरीवाल, संजय सिंह और अखिलेश यादव पर हमला बोला है। स्वाति मालीवाल मामले पर आप सांसद संजय सिंह की टिप्पणी पर सचदेवा ने कहा कि आज इस मामले पर अरविंद केजरीवाल चुप हैं और दो दिन पहले संजय सिंह कह रहे थे कि सीएम बिभव के खिलाफ संज्ञान लेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ एयरपोर्ट पर केजरीवाल और संजय सिंह के साथ बिभव की तस्वीरें उनकी पार्टी के चरित्र को दर्शाती हैं।

अखिलेश यादव पर कसा तंज- सचदेवा

वहीं, उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हम अखिलेश यादव से उम्मीद भी क्या कर सकते हैं। यूपी में एक बार जब इस तरह की घटना हुई थी, जिसमें उन्हीं की पार्टी के लोग इसमें शामिल थे, तो उनके पिता जी ने कहा था कि लड़कों से ऐसी गलती हो जाती है। ऐसे ही आज स्वाति मालीवाल के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।

लखनऊ में केजरीवाल के साथ दिखे बिभव कुमार

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह लोकसभा चुनाव को लेकर आज गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए लखनऊ पहुंचे। सीएम केजरीवाल के साथ बिभव कुमार भी वहां पहुंचे। यहां उन्होंने अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर दावे किए।

इस दौरान मीडियाकर्मियों ने सीएम से स्वाति मालीवाल के मामले में सवाल किए, तो उन्होंने चुप्पी साध ली और उनकी जगह राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया, लेकिन उन्होंने भी स्वाति मालीवाल के पीए बिभव कुमार पर एक्शन को लेकर सीधा जवाब देने की बजाए मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी और दिल्ली में महिला पहलवानों से प्रदर्शन के दौरान व्यवहार को लेकर बीजेपी को घेरने का प्रयास किया।

5379487