दिल्ली में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को हराकर अपना 27 सालों का वनवास खत्म कर कर लिया है। लेकिन, चुनाव जीतने के बाद से ही बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर मंथन जारी है। सबके मन में ये ही सवाल है कि आखिरी बीजेपी दिल्ली का सीएम किसे बनाएगी। हालांकि, अभी तक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। खबरों की मानें, तो भाजपा किसी नए चेहरे को CM की जिम्मेदारी सौंपकर सबको चौंका सकती है।

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Today: हरियाणा में गायब हुई सर्दी!, आज से 15 फरवरी तक सभी जिलों में साफ रहेगा मौसम

दरअसल, बीजेपी ने जब मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा का चुनाव जीता था, तो मीडिया में कई जाने पहचाने नामों की चर्चा मुख्यमंत्री पद के लिए हो रही थी। सीएम के नाम को लेकर कई नेताओं के नाम आगे किए जा रहे थे। लेकिन, बीजेपी ने तीनों ही राज्यों में ऐसे नेताओं को मुख्यमंत्री बनाया। जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय, मध्य प्रदेश में मोहन यादव और राजस्थान में भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में भी बीजेपी किसी अनजान चेहरे को मौका दे सकती है।

प्रवेश वर्मा सीएम की रेस में सबसे आगे 

ऐसा कहा जा रहा है कि प्रवेश वर्मा को भाजपा का शीर्ष नेतृत्व केजरीवाल को हराने का इनाम दे सकता है और उनका नाम दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे रखा जा रहा है। प्रवेश वर्मा चुनाव जीतने के बाद से लगातार बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मिल रहे हैं।  उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के कुछ नवनिर्वाचित विधायकों के साथ एलजी विनय कुमार सक्सेना से भी मुलाकात की थी। 

अजय महावर भी बन सकते हैं दिल्ली के सीएम

खबरों की मानें, तो बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बीजेपी प्रवेश वर्मा के अलावा अजय महावर जैसे किसी लो-प्रोफाइल व्यक्ति को भी दिल्ली का सीएम चुन सकती है। अजय महावर घोंडा से विधायक चुने गए हैं। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि अजय महावर की पृष्ठभूमि RSS की है और वह बनिया समुदाय से आते हैं और उन्होंने दूसरी बार घोंडा से चुनाव जीता है। 

सीएम की रेस में इन नेताओं का नाम है शामिल 

-प्रवेश वर्मा 
-अजय महावर
-पूर्वांचली अभय वर्मा 
-पंकज सिंह 
- विजेंद्र गुप्ता 
-एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय
-दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा 

ये भी पढ़ें- Haryana Weather Today: हरियाणा में गायब हुई सर्दी!, आज से 15 फरवरी तक सभी जिलों में साफ रहेगा मौसम