Delhi Crime News: दिल्ली के शाहदरा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मृतक की शिनाख्त लुधियाना की रहने वाली अंजू के रूप में हुई है। वो अपने पति आशीष और देवर सोनू के साथ दिल्ली घूमने आई थी। यहां उसने पहली ही रात अपने पति, देवर और फ्लैट मालिक की ऐसी करतूत देखी, जिसके चलते उसे अपनी जान गवांनी पड़ी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल फ्लैट मालिक और देवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी पति अभी तक फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने जो खुलासा किया है, उससे पुलिस भी सकते में है। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के बाद ही आरोपियों के बयानों की पुष्टि हो सकेगी।
इस वजह से हुई अंजू की हत्या
शाहदरा पुलिस को शुक्रवार शाम सूचना मिली थी कि विवेक बिहार स्थित सत्यम एन्क्लेव के एक फ्लैट से बदबू आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे की तलाशी ली। इस दौरान बेड में महिला का शव मिला। शव को कंबल से लपेटा हुआ था। घटनास्थल पर अगरबत्तियों की राख भी मिली। मतलब यह था कि आरोपियों ने शव की दुर्गंध फैलने से रोकने के लिए तमाम प्रयास किए थे।
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। इसके बाद फ्लैट मालिक विवेकानंद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। शुरुआत में वो पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन अपने ही झूठ में फंस गया। इसके बाद जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने विवेकानंद के अलावा अभय कुमार झा उर्फ सोनू को भी अरेस्ट कर लिया।
दिल्ली में नाबालिग की निर्मम हत्या: चाऊमिन खाने के लिए घर से बुलाया, फिर अपहरण के बाद गला रेता
समलैंगिक संबंधों की वजह से गंवानी पड़ी जान
पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। अंजू अपने पति आशीष और रिश्ते में लगने वाले देवर सोनू के साथ 24 मार्च को दिल्ली घूमने आई थी। आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन तीनों समलैंगिक संबंध बना रहे थे। अंजू दूसरे कमरे में सो रही थी। अचानक वो कमरे में आ गई और रंगे हाथों पकड़ लिया। इससे घबराकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद जयपुर फरार हो गए थे। रास्ते में सोनू और विवेकानंद दिल्ली आ गए ताकि शव को मेरठ नहर में बहा दें। इससे पहले कि शव बहाते, उससे पहले ही पकड़े गए।
Delhi Murder: छावला नहर में पत्थर से बंधा मिला महिला का शव, आरोपी अरेस्ट
आरोपी लग रहे कूंठा से पीड़ित
संबंधित जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी विवेकानंद की पत्नी अलग रह रही है, जबकि सोनू भी कूंठा पीड़ित दिख रहा है। पूछताछ में भी विवेकानंद ने मानसिक मरीज दर्शाने का असफल प्रयास किया था। इसके अलावा, अंजू का भी अपने पति आशीष से आपसी रिश्ता भी ठीक नहीं दिख रहा। बहरहाल, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान जो भी बयान दिए हैं, उसकी पुष्टि आरोपी आशीष की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगी।