Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए काम की खबर है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो की लास्ट टाइम में आज कुछ बदलाव किया है। डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि आज 17 मार्च को महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का फाइनल मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में होना है। इसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपने लास्ट मेट्रो के समय में परिवर्तन किया है।

12 बजकर 15 मिनट तक चलेगी मेट्रो

डीएमआरसी के मुताबिक आज वायलेट लाइन पर दिल्ली गेट स्टेशन पर अंतिम मेट्रो 12 बजकर 15 मिनट तक चलेगी। डीएमआरसी ने यह फैसला उन यात्रियों को ध्यान में रखकर लिया है, जो लोग आज मैच देखने आएंगे, इसलिए मेट्रो के टाइम में बदलाव किया गया है। मैच खत्म होने के बाद लोग आसानी से मेट्रो का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।

सभी लाइनों पर उपलब्ध कराई जाएंगी सेवाएं

मेट्रो की ओर से कहा गया है कि अंतिम मेट्रो के मिलने का समय मैच के टाइमिंग के उपर निर्भर करता है। इसके मुताबिक आगे भी बदलाव किया जा सकता है। डीएमआरसी ने आगे कहा कि दर्शकों की सुचारू आवाजाही की सुविधा के लिए स्टेडियम से नजदीक दिल्ली गेट स्टेशन से मेट्रो सेवा आधी रात के बाद 12:15 बजे तक चलेगी। सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ये भी पढ़ें:- मेट्रो निर्माण कार्य के चलते छह महीने तक बंद रहेगा रोहतक रोड जाने वाला रास्ता

WPL फाइनल मुकाबला आज 

बताते चलें कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में आज (17 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस को पांच रनों से शिकस्त दी थी। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में टॉप पर रहकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। इस मुकाबले को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने अपना समय परिवर्तित करने का फैसला किया है।