Logo
Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ 2 नए इंटरचेंज बनाए जा रहे हैं। ये इंटरचेंज यमुना सिटी में बन रहे इंटरनेशनल फिल्म सिटी से कनेक्ट होंगे। इसके निर्माण से जेवर टोल से पहले उतरने और चढ़ने की सुविधा मिलेगी।

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों का सफर आसान होने वाला है। एक्सप्रेसवे के दोनों ओर इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए इंटरचेंज बनाने का काम शुरू हो गया है। बता दें कि ये दोनों इंटरचेंज 480 मीटर लंबे और 11 मीटर की चौड़ाई के होंगे, जिन्हें 6.01 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा। इस साल के आखिर तक इसका निर्माण पूरा करने का टारगेट रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, ये इंटरचेंज तीन लेन के होंगे, जिसके निर्माण के लिए कंपनी का चयन करके काम शुरू कर दिया गया है।

इन जगहों पर बन रहा इंटरचेंज

यमुना विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-21 में एक इंटरनेशनल फिल्म सिटी का निर्माण किया जाना है। यह फिल्म सिटी 1 हजार एकड़ में बनाई जाएगी, इसके पहले फेज के तहत 230 एकड़ में निर्माण के लिए शिलान्यास की तैयारियां चल रही हैं। फिलहाल यमुना एक्सप्रेसवे पर फिल्म सिटी की ओर उतरने के लिए कोई इंटरचेंज नहीं है। इसके चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से लेकर 21 किमी की दूरी के अंदर दो इंटरचेंज बनाए जाने की तैयारी की गई है। प्राधिकरण के मुताबिक, दोनों इंटरचेंज भाईपुर गांव में बनाए जाएंगे, जिसका काम शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें: Delhi News: साहिबी नदी के किनारे बनेगा सड़क कॉरिडोर, दिल्ली-हरियाणा के इन शहरों की कनेक्टिविटी में भी होगा सुधार

गंगा एक्सप्रेसवे से होगी बेहतर कनेक्टिविटी

वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी यूपीडा की ओर से 74.3 किमी लंबे ग्रीन फील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी तेज कर दी है। बता दें कि लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर जिले के 54 गांवों की जमीन पर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर के सियाना क्षेत्र से गंगा एक्सप्रेसवे पर शुरू होगा, जो कि यमुना एक्सप्रेसवे पर 24.8 किमी पर सेक्टर-21 के फिल्म सिटी के पास आकर जुड़ेगा।

ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे पर बने रहे दोनों नए इंटरचेंज काफी कारगर साबित होंगे। मेरठ से प्रयागराज तक बने रहे गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के आपस में जुड़ने से बहुत से वाहनों का राह आसान हो जाएगी। इनके जुड़ने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा।

टोल टैक्स की भी होगी बचत

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल से पहले उतरने और चढ़ने के लिए कोई इंटरचेंज नहीं है। ऐसे में दो नए इंटरचेंज बनने से लोग जेवर टोल प्लाजा पर टैक्स भरने से पहले उतर सकेंगे। इससे जेवर के पहले रह रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें ज्यादा दूर तक सफर नहीं करना पड़ेगा। टोल टैक्स के साथ ही उनका टाइम और ईंधन भी बचेगा। प्राधिकरण की अधिकारी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर बनाए जा रहे 2 नए इंटरचेंज को इसी साल के आखिर तक पूरा करने का लक्ष्य है।

ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 62 से ममूरा तक मिलेगी जाम से राहत: बनेगा मोबिलिटी कॉरिडोर, 6 महीने में पूरा करना होगा काम

5379487