Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के अंदर से एक बार फिर चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स सीट पर बैठकर शराब का पैग बनाकर पीते हुए दिखाई दे रहा है। वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद यह वीडियो काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। फिलहाल दिल्ली मेट्रो की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
वहीं, कई लोग डीएमआरसी पर भी सवाल कर रहे हैं कि क्या अब दिल्ली मेट्रो के अंदर शराब का सेवन करने की भी इजाजत है? हालांकि दिल्ली मेट्रो के अंदर खाना-पीना भी इजाजत नहीं है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस शख्स की आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब दिल्ली मेट्रो के अंदर से ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आई है। इससे पहले भी कई बार उटपटांग हरकतें करते हुए लोगों के वीडियो वायरल हो हुए हैं।
वायरल वीडियो में क्या है?
दिल्ली मेट्रो की इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स सीट पर बैठकर शीशे के ग्लास में शराब निकालता है। इसके बाद वह अपने बैग से उबले हुए अंडे भी बाहर निकालता है। मेट्रो के अंदर ही वह शख्स पास में लगे रॉड पर अंडे को मारकर छीलता है और खाने लगता है। शराब पीने के बाद वह ग्लास को अपने बैग में रख लेता है। साथ ही अंडे के छिलके को भी इकट्ठा करके बैग में डाल देता है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कब का और किस मेट्रो लाइन का है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करके जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो में नृत्य प्रदर्शन की अपार सफलता के बाद पेश है शराब और अंडे का सेवन!@DelhiPolice @DCP_DelhiMetro को वीडियो की सत्यता की जांच करके उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
— बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र (@Info_4Education) April 7, 2025
वीडियो साभार: सोशल मीडिया pic.twitter.com/O2Bm3GuGnx
कार्रवाई की मांग
इस वीडियो को शेयर करके लोग दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी को टैग करके कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मेट्रो के अंदर शराब का सेवन करना अपराध है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के अंदर शराब ले जाने की परमिशन है, लेकिन मेट्रो के अंदर शराब पीने की अनुमति नहीं है।
ये भी पढ़ें: Namo Bharat: एक साथ कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन की बुकिंग, ऐप में आया नया फीचर