सीएम केजरीवाल ने Hanuman Temple में टेका माथा, जानें यह मंदिर इतना प्रसिद्ध क्यों?

11 May 2024

कनॉट प्लेस स्थित इस प्राचीन हनुमान मंदिर का संबंध महाभारत काल से है।

मंदिर का निर्माण आंबेर के महाराजा मानसिंह प्रथम ने अकबर के शासनकाल में करवाया था।

शास्त्रों के अनुसार, पांडवों ने महाभारत के युद्ध में जीत हासिल करने के बाद इस मंदिर की स्थापना की थी।

मान्यता है कि इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी स्वयंभू यानी खुद प्रकट हुए हैं। यहां श्रद्धाभाव से मांगी हर मनोकामना पूरी होती है।

यहां श्री राम, जय राम, जय जय राम मंत्र का जाप 1 अगस्त, 1964 से लगातार 24 घंटे हो रहा है। मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज है।

इस मंदिर में राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड के कई अभिनेता-अभिनेत्री यहां दर्शन करने के लिए पहुंच चुके हैं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने भारत दौरे के दौरान भी इस मंदिर में दर्शन किए थे।

अगर आपने अभी तक इस मंदिर के दर्शन नहीं किए तो जरूर जाइये, यहां आप हर टेंशन से मुक्त महसूस पाएंगे।